जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से लखनऊ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वॉशेबल एप्रन निर्माण कार्य के चलते 25 जून से 12 जुलाई तक यानी 18 दिन तक कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक लखनऊ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वॉशेबल एप्रन निर्माण कार्य के कारण 25 जून से 27 जुलाई तक ब्लॉक लिया जा रहा है. जिससे रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा.
कार्य के चलते राजस्थान की रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं. रेलवे यातायात प्रभावित होने से यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. क्योंकि गर्मी के मौसम में रेलवे पर पहले से ही यात्री भार ज्यादा चल रहा है. ऐसे में रेल सेवाएं प्रभावित होने से परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है.
इन रेल सेवाओं के होंगे मार्ग परिवर्तित-
1. गाड़ी संख्या 15715 किशनगंज -अजमेर रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बाराबंकी -लखनऊ जंक्शन -आलमनगर से होकर संचालित होगी.
2. गाड़ी संख्या 15716 अजमेर किशनगंज रेलसेवा परिवर्तित मार्ग आलमनगर- लखनऊ जंक्शन -बाराबंकी से होकर संचालित होगी.
3. गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर-मुज्जफरपुर रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रोजा जंक्शन- सीतापुर सिटी जंक्शन -बुढ़वल जंक्शन से होकर संचालित होगी.
4. गाड़ी संख्या 19270 मुज्जफरपुर-पोरबंदर रेलसेवा बुढ़वल जंक्शन- सीतापुर सिटी जंक्शन- रोजा जंक्शन से होकर संचालित होगी.