अजमेर. ब्यावर शहर के जयमंदिर सिनेमा के पास विद्युत निगम की ओर से बनाए गए 33 केवी जीएसएस से शहर को शीघ्र ही विद्युत सप्लाई मिलना शुरू हो जाएगी.
जीएसएस से सप्लाई शुरू करने से पहले विद्युत निगम के अधिकारियों ने करीब तीन घंटे का शटडाउन लेकर जीएसएस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही वहां से निकलने वाले फीडरों से शुरू होने वाले लोड के बारे में भी चर्चा की.
विद्युत निगम के अधिशाषी अभियंता दिनेश सिंह ने बताया कि लौहार बस्ती 33 केवी जीएसएस बनकर पूर्ण रूप से तैयार हो गया है. अब उक्त जीएसएस से शहर को लोड़ शुरू किया जाएगा. लोड शुरू करने से पहले आज यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. एक या दो दिन में यहां से फीडरों के माध्यम से सप्लाई शुरू कर दी जाएगी.
सिंह ने आगे बताया की जीएसएस के शुरू होने के बाद पांच फीडरों की वृद्धि हो जाएगी. इसके बाद एक फीडर पर उपभोक्ताओं की संख्या कम हो जाएगी जिसके कारण ट्रिपिंग की समस्या से उपभोक्ताओं को निजात मिलेगी.
उन्होंने बताया की वर्तमान में जिन फीडरों से शहर को सप्लाई मिल रही है उन फीडरों के उपभोक्ताओं की संख्या कम कर अन्य फीडरों पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा जिसके बाद लोड में कमी आएगी. साथ ही दिनेश सिंह ने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को मतदान की शपथ भी दिलवाई।
उन्होंने विद्युत जनित दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. मुख्य अधिशाषी अभियंता दिनेश सिंह के विद्युत समस्याओ को लेकर जनहित प्रयासों की लोगों द्वारा सराहना की गई.