ETV Bharat / state

कोई भी व्यक्ति ऐसी घटना को जानबूझकर अंजाम नहीं देता : मंत्री कैलाश चौधरी - जोधपुर

बाड़मेर के जसोल में रविवार को हुए हादसे में घायलों से मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बालोतरा पहुंचे. बालोतरा के सरकारी अस्पताल में उन्होंने 11 घायल के पास जाकर उनसे बात की और घटना की जानकारी प्राप्त की.

जसोल घायलों से मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बालोतरा पहुंचे
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 11:16 AM IST

जोधपुर. जिले के बालोतरा के समीप जसोल कस्बे में रविवार को रामकथा के दौरान आंधी और बारिश आई. जिससे पांडाल अचानक गिर गया. वहीं पांडाल के पोल में करंट भी फैल गया. जिससे14 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 50 के आसपास घायल हुए थे. जिसके चलते घायलों से मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बालोतरा पहुंचे.

जसोल घायलों से मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बालोतरा पहुंचे

इसके अलावा भी मंत्री कुछ निजी अस्पतालों में भर्ती घायलों से मिले. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए चौधरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस तरह की घटना को कोई भी व्यक्ति जानबूझकर अंजाम नहीं देता है. यह प्राकृतिक आपदा है जो भी कोई जिम्मेदार होगा वह जांच के बाद सामने आएगा लेकिन पहली प्राथमिकता लोगों को उपचार मिलना है.

बताया जा रहा है कि घटनास्थल के करीब 200 * 40 फीट के दायरे में डोम लगाया गया था. इस डोम में हर10 फीट पर ऊंचे ऊंचे लोहे के सपोर्टर लगाए गए थे .रविवार दोपहर बाद चली तेज हवा से पूरा का पूरा पांडाल 2 मिनट के लिए गुब्बारे की तरह ऊपर उठ गया क्योंकि उसमें कहीं से भी हवा निकालने की कोई जगह नहीं रखी गई थी. जिससे सारे के सारे लोहे के सपोर्टर गिर गए और करंट फैल गया.

जोधपुर. जिले के बालोतरा के समीप जसोल कस्बे में रविवार को रामकथा के दौरान आंधी और बारिश आई. जिससे पांडाल अचानक गिर गया. वहीं पांडाल के पोल में करंट भी फैल गया. जिससे14 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 50 के आसपास घायल हुए थे. जिसके चलते घायलों से मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बालोतरा पहुंचे.

जसोल घायलों से मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बालोतरा पहुंचे

इसके अलावा भी मंत्री कुछ निजी अस्पतालों में भर्ती घायलों से मिले. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए चौधरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस तरह की घटना को कोई भी व्यक्ति जानबूझकर अंजाम नहीं देता है. यह प्राकृतिक आपदा है जो भी कोई जिम्मेदार होगा वह जांच के बाद सामने आएगा लेकिन पहली प्राथमिकता लोगों को उपचार मिलना है.

बताया जा रहा है कि घटनास्थल के करीब 200 * 40 फीट के दायरे में डोम लगाया गया था. इस डोम में हर10 फीट पर ऊंचे ऊंचे लोहे के सपोर्टर लगाए गए थे .रविवार दोपहर बाद चली तेज हवा से पूरा का पूरा पांडाल 2 मिनट के लिए गुब्बारे की तरह ऊपर उठ गया क्योंकि उसमें कहीं से भी हवा निकालने की कोई जगह नहीं रखी गई थी. जिससे सारे के सारे लोहे के सपोर्टर गिर गए और करंट फैल गया.

Intro:balotra


Body:जोधपुर बालोतरा के समीप जसोल में रविवार को हुए हादसे कि घायलों से मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बालोतरा पहुंचे बालोतरा के सरकारी अस्पताल में उन्होंने 11 घायल के पास जाकर उनसे बात की घटना की जानकारी प्राप्त की इसके अलावा भी कुछ निजी अस्पतालों में भर्ती घायलों से भी मिले चौधरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस तरह की घटना को कोई भी व्यक्ति जानबूझकर अंजाम नहीं देता है यह प्राकृतिक आपदा है जो भी कोई जिम्मेदार होगा वह जांच के बाद सामने आएगा पहली प्राथमिकता लोगों को उपचार मिल जाए। घटनास्थल पर कल के हालात को बयां करती तस्वीर साफ नजर आती है जहां करीब 200 * 40 फीट के दायरे में डोम लगाया गया था इस डोम में हर 10 फीट पर ऊंचे ऊंचे लोहे के सपोर्टर थे रविवार दोपहर बाद तेज हवा ही तो पूरा का पूरा 2 मिनट गुब्बारे की तरह ऊपर उठ गया क्योंकि दो में कहीं से भी हवा निकालने का कोई जगह नहीं रखी गई थी।





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.