ETV Bharat / state

सेल्फी के चक्कर में दो छात्रों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत - selfi

राजधानी के सांगानेर द्रव्यवती नदी रेलवे पुल पर गुरूवार को सेल्फी लेने के चक्कर में दो बच्चे ट्रेन की चपेट में आ गए. इस दौरान दोनों की मौत हो गई.

सेल्फी के चक्कर में दो छात्रों की ट्रेन से कटकर मौत
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 3:35 AM IST

जयपुर. राजधानी के सांगानेर द्रव्यवती नदी रेलवे पुल पर गुरूवार को सेल्फी लेने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई जिनकी पहचान कमल सिंधीऔर अजय जाटव के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मानसरोवर थड़ी मार्केट निवासी कमल सिंधीऔर अजय जाटव के रूप में हुई है. हादसे के बाद मौके पर भारी सख्ंया में भीड़ इकठ्ठी हो गई. पकड़े जाने के डर से दोनों मृतकों के दोस्त नीरज और लोकेश अपनी साइकिल मौके पर छोड़ कर भाग कर घर आ गए.

कक्षा 6 में पढऩे वाले मनीष ने बताया कि ट्रेन के आने पर वे चिल्लाकर पुल के एक तरफ भागकर नीचे की तरफ आ गए, लेकिन ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि पुलिया के बीच में खड़े होकर मोबाइल से सेल्फी ले रहे अजय और कमल को बचकर भागने का मौका ही नहीं मिला और वे इस हादसे का शिकार हो गए.

जानकारी के अनुसार कमल दो बड़ी बहनों का इकलौता भाई था. वहीं अपने एकमात्र बेटे को खोने के बाद कमल की मां लीलावती और पिता चन्द्रप्रकाश का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. बताया जा रहा है कि कमल के परिवार की आर्थिक स्थित बहुत कमजोर है. परिजनों के पास अंत्येष्टि के लिए भी पैसे नहीं थे. इस दु:ख की घड़ी में पड़ोसी और नजदीक गुरुद्वारा कमेटी ने कमल की अंत्येष्टि की व्यवस्था करवाई.

जयपुर. राजधानी के सांगानेर द्रव्यवती नदी रेलवे पुल पर गुरूवार को सेल्फी लेने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई जिनकी पहचान कमल सिंधीऔर अजय जाटव के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मानसरोवर थड़ी मार्केट निवासी कमल सिंधीऔर अजय जाटव के रूप में हुई है. हादसे के बाद मौके पर भारी सख्ंया में भीड़ इकठ्ठी हो गई. पकड़े जाने के डर से दोनों मृतकों के दोस्त नीरज और लोकेश अपनी साइकिल मौके पर छोड़ कर भाग कर घर आ गए.

कक्षा 6 में पढऩे वाले मनीष ने बताया कि ट्रेन के आने पर वे चिल्लाकर पुल के एक तरफ भागकर नीचे की तरफ आ गए, लेकिन ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि पुलिया के बीच में खड़े होकर मोबाइल से सेल्फी ले रहे अजय और कमल को बचकर भागने का मौका ही नहीं मिला और वे इस हादसे का शिकार हो गए.

जानकारी के अनुसार कमल दो बड़ी बहनों का इकलौता भाई था. वहीं अपने एकमात्र बेटे को खोने के बाद कमल की मां लीलावती और पिता चन्द्रप्रकाश का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. बताया जा रहा है कि कमल के परिवार की आर्थिक स्थित बहुत कमजोर है. परिजनों के पास अंत्येष्टि के लिए भी पैसे नहीं थे. इस दु:ख की घड़ी में पड़ोसी और नजदीक गुरुद्वारा कमेटी ने कमल की अंत्येष्टि की व्यवस्था करवाई.

दो बच्चों का ट्रेन से कटने का मामला 

सेल्फी के चक्कर में गई थी छात्रों की जान,
मृतकों की हुई पहचान

एंकर- राजधानी जयपुर के सांगानेर द्रव्यवती नदी रेलवे पुल पर कल ट्रेन की चपेट में आने वाले दोनों बच्चों की पहचान हो गई है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मानसरोवर थड़ी मार्केट निवासी कमल सिंधी  और अजय जाटव के रूप में हुई है। घटना के समय उनके साथ मौजूद उनके स्थानीय दोस्त मनीष बैरवा के मुताबिक, लोकेश, नीरज, कमल और अजय सुबह दस बजे खेलने के लिए घर से बाहर निकले थे। बच्चे पहले द्वारकादास गार्डन खेलने पहुंच गए। वहां से दोपहर करीब डेढ़ बजे द्रव्यवती नदी पर स्थित रेलवे पुल पर चले गए। मनीष और अजय दोनों के पास साइकिल थी। पहले पांचों दोस्त रेलवे लाइन पुल पर चले गए। कक्षा 6 में पढऩे वाले मनीष ने बताया कि ट्रेन के आने पर वे चिल्लाकर पुल के एक तरफ भागकर नीचे की तरफ आ गए। लेकिन ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि पुलिया के बीच में खड़े होकर अजय के मोबाइल से ही सेल्फी ले रहे अजय और कमल, दोनों को बचकर भागने का मौका नहीं मिला। वे दोनों ट्रेन से  कट गए।  दोनों के कटता देख काफी लोग एकत्रित हो गए और पकड़े  जाने के डर से वह और उसके दोस्त नीरज और लोकेश के साथ अपनी साइकिल भी मौके पर छोड कर भाग कर आ गए। उधर पुलिस ने बताया कि कमल दो बड़ी बहनों का इकलौता भाई था। अपने एकमात्र बेटे को खोने के बाद उसकी मां लीलावती और पिता चन्द्रप्रकाश की रो—रोकर बुरा हाल हो गया  जानकारी के अनुसार कमल के पिता चन्द्रप्रकाश सिंधी मुहाना मंडी में मजदूरी करते हैं, जबकि मां लीलावती घर-घर जाकर झाडू लगाने का काम करती है। कमल के परिवार की आर्थिक स्थित बहुत कमजोर है। परिजनों के पास अंत्येष्टि के लिए भी पैसे नहीं थे। इस दु:ख की घड़ी में पड़ोसी लोग और नजदीक गुरुद्वारा कमेटी ने कमल की अंत्येष्टि की व्यवस्था करवाई। स्थानीय कुछ नेताओं से भी सहयोग करवा कर कमल के अंत्येष्टि के साथ परिवार को ढांढ़स बंधाने तक पड़ोसी जी जान से जुटे दिखे

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.