ETV Bharat / state

प्राइवेट कंपनी को बीमा का टेंडर देने की होगी जांच : मंत्री उदयलाल आंजना - किसान

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बीमा कंपनी द्वारा किसानों के बीमा क्लेम के भुगतान में देरी करने पर कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है साथ ही उन्होंने किसानों के लंबित बीमा क्लेम को जल्द दिलवाए जाने और संबंधित जिलों के अधिकारियों की बीमा कंपनी के साथ सामूहिक बैठक कर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के भी आदेश दिए हैं.

मंत्री उदयलाल आंजना का आदेश प्राइवेट कंपनी को बीमा का टेंडर देने की होगी जांच
author img

By

Published : May 30, 2019, 8:01 AM IST

जयपुर. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को अधिकारियों के साथ अपेक्स बैंक के कॉन्फ्रेंस हाल में सहकारिता विभाग से जुड़े विषयों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने बीमा कंपनी के जांच के भी आदेश दिए हैं कि जब सरकारी कंपनियां को टेंडर देने का चलन था तो प्राइवेट कंपनी श्रीराम जनरल बीमा कंपनी को बीमा करने का टेंडर क्यों दिया गया.

बैठक में मंत्री उदयलाल आंजना ने अधिकारी और कर्मचारियों को सत्य निष्ठा के साथ दायित्व का निर्वहन करने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि किसानों और आमजन के हितों से जुड़ी योजनाओं के निर्णय के लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए. उदयलाल आंजना ने कहा कि बीमा विशेषज्ञों को सम्मिलित करते हुए एक समिति गठित की जाएगी. यह समिति किसानों को बीमा लाभ के अच्छे विकल्प को सुझाएगी. समिति की रिपोर्ट के आधार पर किसानों की हित में सर्वश्रेष्ठ बीमा पॉलिसी को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ लागू किया जाएगा.

मंत्री उदयलाल आंजना का आदेश प्राइवेट कंपनी को बीमा का टेंडर देने की होगी जांच

साथ ही मंत्री ने कहा कि किसानों के साथ लापरवाही करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने 8 मई तक सरसों और चना तथा 10 मई तक गेहूं की उपज बेचान करने वाले सभी किसानों को भुगतान पर प्रसन्नता जताई और कहा कि समय पर किसान का भुगतान होने से किसान परिवार को बड़ी राहत मिलती है. आंजना ने निर्देश दिए कि पूर्व में खरीद में लगभग 70 किसानों को भुगतान आईएफएससी कोड की वजह से नहीं हो पाए थे उनका भुगतान राजफैड द्वारा किया जाए.

आंजना ने हानि में चल रहे सुपर उपहार मार्केट के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि पूरे राज्य में कार्य कर रहे ऐसे उपभोक्ता भंडारों को लाभ में लाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर अमल में लाई जाए. बैठक में कई आला अधिकारी मौजूद रहे.

जयपुर. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को अधिकारियों के साथ अपेक्स बैंक के कॉन्फ्रेंस हाल में सहकारिता विभाग से जुड़े विषयों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने बीमा कंपनी के जांच के भी आदेश दिए हैं कि जब सरकारी कंपनियां को टेंडर देने का चलन था तो प्राइवेट कंपनी श्रीराम जनरल बीमा कंपनी को बीमा करने का टेंडर क्यों दिया गया.

बैठक में मंत्री उदयलाल आंजना ने अधिकारी और कर्मचारियों को सत्य निष्ठा के साथ दायित्व का निर्वहन करने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि किसानों और आमजन के हितों से जुड़ी योजनाओं के निर्णय के लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए. उदयलाल आंजना ने कहा कि बीमा विशेषज्ञों को सम्मिलित करते हुए एक समिति गठित की जाएगी. यह समिति किसानों को बीमा लाभ के अच्छे विकल्प को सुझाएगी. समिति की रिपोर्ट के आधार पर किसानों की हित में सर्वश्रेष्ठ बीमा पॉलिसी को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ लागू किया जाएगा.

मंत्री उदयलाल आंजना का आदेश प्राइवेट कंपनी को बीमा का टेंडर देने की होगी जांच

साथ ही मंत्री ने कहा कि किसानों के साथ लापरवाही करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने 8 मई तक सरसों और चना तथा 10 मई तक गेहूं की उपज बेचान करने वाले सभी किसानों को भुगतान पर प्रसन्नता जताई और कहा कि समय पर किसान का भुगतान होने से किसान परिवार को बड़ी राहत मिलती है. आंजना ने निर्देश दिए कि पूर्व में खरीद में लगभग 70 किसानों को भुगतान आईएफएससी कोड की वजह से नहीं हो पाए थे उनका भुगतान राजफैड द्वारा किया जाए.

आंजना ने हानि में चल रहे सुपर उपहार मार्केट के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि पूरे राज्य में कार्य कर रहे ऐसे उपभोक्ता भंडारों को लाभ में लाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर अमल में लाई जाए. बैठक में कई आला अधिकारी मौजूद रहे.

Intro:जयपुर। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बीमा कंपनी द्वारा किसानों के बीमा क्लेम के भुगतान में देरी करने पर कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है साथ ही उन्होंने किसानों के लंबित बीमा क्लेम को जल्द दिलवाए जाने और संबंधित जिलों के अधिकारियों की बीमा कंपनी के साथ सामूहिक बैठक कर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के भी आदेश दिए हैं। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना बुधवार को अधिकारियों के साथ अपेक्स बैंक के कॉन्फ्रेंस हाल में सहकारिता विभाग से जुड़े विषयों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने बीमा कंपनी के जांच के भी आदेश दिए हैं कि जब सरकारी कंपनियां को टेंडर देने का चलन था तो प्राइवेट कंपनी श्रीराम जनरल बीमा कंपनी को बीमा करने का टेंडर क्यों दिया गया।


Body:बैठक में मंत्री उदयलाल आंजना ने अधिकारी व कर्मचारियों को सत्य निष्ठा के साथ दायित्व का निर्वहन करने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि किसानों व आमजन के हितों से जुड़ी योजनाओं के निर्णय को लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उदयलाल आंजना ने कहा कि बीमा विशेषज्ञों को सम्मिलित करते हुए एक समिति गठित की जाएगी। यह समिति किसानों को बीमा लाभ के अच्छे विकल्प हो सुझाएगी। समिति की रिपोर्ट के आधार पर किसानों की हित में सर्वश्रेष्ठ बीमा पॉलिसी को पारदर्शिता व जवाबदेही के साथ लागू किया जाएगा। मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि जून के प्रथम सप्ताह में सहकार फसली ऋण पोर्टल से ऋण वितरण की पुख्ता व्यवस्था के साथ लागू किया जाए।


Conclusion: नए सदस्यों को बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम बनाकर सहकारिता से जोड़ने की कार्रवाई को भी अंजाम दिया जाए साथ ही मंत्री ने कहा कि किसानों के साथ लापरवाही करने वालों की को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने 8 मई तक सरसों व चना तथा 10 मई तक गेहूं की उपज बेचान करने वाले सभी किसानों को भुगतान पर प्रसन्नता जताई और कहा कि समय पर किसान का भुगतान होने से किसान परिवार को बड़ी राहत मिलती है आंजना ने निर्देश दिए कि पूर्व में खरीद में लगभग 70 किसानों को भुगतान आईएफएससी कोड की वजह से नहीं हो पाए थे उनका भुगतान राजफैड द्वारा किया जाए।
आंजना ने हानि में चल रहे सुपर उपहार मार्केट के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि पूरे राज्य में कार्य कर रहे ऐसे उपभोक्ता भंडारों को लाभ में लाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर अमल में लाई जाए। बैठक में प्रमुख शासन सचिव सहकारिता अभय कुमार, रजिस्ट्रार डॉ नीरज के पवन पवन, प्रबंध निदेशक राजफेफ ज्ञाना राम सिंह, संयुक्त शासन सचिव नारायण सिंह, विशिष्ट सहायक आशीष शर्मा, atirikt रजिस्ट्रार द्वितीय जीएल स्वामी, प्रबंध निदेशक एसएलडीबी राजीव लोचन शर्मा, प्रबंध निदेशक अपेक्स बैंक इंदर सिंह, प्रबंध निदेशक उपभोक्ता संघ संजय गर्ग आदि मौजूद थे।


बाईट सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.