जयपुर. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को अधिकारियों के साथ अपेक्स बैंक के कॉन्फ्रेंस हाल में सहकारिता विभाग से जुड़े विषयों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने बीमा कंपनी के जांच के भी आदेश दिए हैं कि जब सरकारी कंपनियां को टेंडर देने का चलन था तो प्राइवेट कंपनी श्रीराम जनरल बीमा कंपनी को बीमा करने का टेंडर क्यों दिया गया.
बैठक में मंत्री उदयलाल आंजना ने अधिकारी और कर्मचारियों को सत्य निष्ठा के साथ दायित्व का निर्वहन करने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि किसानों और आमजन के हितों से जुड़ी योजनाओं के निर्णय के लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए. उदयलाल आंजना ने कहा कि बीमा विशेषज्ञों को सम्मिलित करते हुए एक समिति गठित की जाएगी. यह समिति किसानों को बीमा लाभ के अच्छे विकल्प को सुझाएगी. समिति की रिपोर्ट के आधार पर किसानों की हित में सर्वश्रेष्ठ बीमा पॉलिसी को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ लागू किया जाएगा.
साथ ही मंत्री ने कहा कि किसानों के साथ लापरवाही करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने 8 मई तक सरसों और चना तथा 10 मई तक गेहूं की उपज बेचान करने वाले सभी किसानों को भुगतान पर प्रसन्नता जताई और कहा कि समय पर किसान का भुगतान होने से किसान परिवार को बड़ी राहत मिलती है. आंजना ने निर्देश दिए कि पूर्व में खरीद में लगभग 70 किसानों को भुगतान आईएफएससी कोड की वजह से नहीं हो पाए थे उनका भुगतान राजफैड द्वारा किया जाए.
आंजना ने हानि में चल रहे सुपर उपहार मार्केट के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि पूरे राज्य में कार्य कर रहे ऐसे उपभोक्ता भंडारों को लाभ में लाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर अमल में लाई जाए. बैठक में कई आला अधिकारी मौजूद रहे.