जयपुर. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहायक कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे. जहां उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश पारीक समेत उनके 65 सदस्य कार्यकारिणी को गोपनीयता एवं संघ संविधान की शपथ दिलाई. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव असलम शेर खान रहे. इस मौके पर सचिवालय से जुड़े सभी संगठनों के अध्यक्ष और पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि एक मजबूत सरकार के लिए ट्रेड यूनियन, मजदूर यूनियन और कर्मचारी यूनियन का मजबूत होना बहुत जरूरी है. ऐसी मजबूत यूनियन से जुड़े कर्मचारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में अपना काम ईमानदारी से करें तो प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने में कोई नहीं रोक सकता.
उन्होंने कहा कि सरकार को भी यह यूनियन सही दिशा में काम करने के लिए बाध्य करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रेड और कर्मचारी यूनियन सरकार और समाज के बीच संतुलन बनाए रखते हैं .कर्मचारियों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति किसी काम से उसके पास आए तो सबसे पहले सरलता से उसकी बात सुने , हर पीड़ित को भगवान मानकर यथासंभव उसकी समस्या का हल करवाने का प्रयास करें. हर अधिकारी कर्मचारी को आमजन से अच्छा व्यवहार करना चाहिए.
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि वर्तमान सरकार कर्मचारी, व्यापारी, मजदूर ,किसान ,अभ्यार्थी और जनता को परिवार का हिस्सा और मालिक मानकर ईमानदारी से काम कर रही है. जहां पर अन्याय होता है दिखे आवाज उठानी चाहिए अगर किसी कर्मचारी के साथ अन्याय हो तो उसके लिए पूरे संगठन को खड़े रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह सरकार में कर्मचारी की आवाज बनने में हमेशा तैयार हैं.
खाचरियावास ने कहा कि अगर सरकार अपने उद्देश्य से भटक रही है तो उसे दिशा में लाने के लिए कर्मचारियों को आवाज उठानी चाहिए. कर्मचारी ही हर व्यक्ति तक सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को पहुंचाने में मददगार होता है इसलिए सबसे बड़ी भूमिका कर्मचारियों की है कि वह जिम्मेदारी के साथ अपने काम करें.