बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात के गांधी नगर में इस चुनावी अभियान की शुरुआत की. वहीं प्रदेश में भी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने बीजेपी का झंडा लगाकर इसकी शुरुआत की. जिसके बाद भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के घर पर भी इस अभियान के तहत बीजेपी का झंडा लगाया गया.
क्या है अभियान
भाजपा के इस 8 दिन के चुनावी अभियान के तहत बड़े से छोटे नेता बूथ स्तर के 50 लाख कार्यकर्ताओं के घर में स्टीकर और झंडा लगाएंगे. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के घर पहुंच कर वहां भी भाजपा का झंडा और स्टिकर लगाएंगे.
मिस्ड कॉल देकर देंगे प्रमाण
जानकारी के अनुसार पार्टी के सभी मंत्री और पदाधिकारी अपने मोबाइल से कार्यकर्ता और लाभार्थी से मिस्ड कॉल कराएंगे ताकि मुख्यालय पर लगे कॉल सेंटर को यह जानकारी हो सके कि कितने कार्यकर्ताओं और लाभार्थियों संपर्क किया गया.साथ ही बूथ पर जाने की बात प्रमाणित करने के लिए भाजपा पार्टी के सभी कार्यकर्ता पर लाभार्थियों से मिलने की अपनी फोटो भी भेजेंगे. उसका प्रचार प्रसार भी करेंगे ताकि लोकसभा चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा मतदाता भाजपा से जुड़ सकें।