जालोर. जिले के सांचोर के पास धमाणा गोलियां की पंवारो की ढाणी में मंगलवार देर रात फायरिंग की घटना ने हंगामा मचा दिया. घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया. तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.
पुलिस के अनुसार अज्ञात बदमाश मंगलवार शाम को गुजरात के थराद के लाखणी सरहद से एसयूवी गाड़ी लूटकर सांचौर की तरफ भाग गए.एसयूवी लूटने की वारदात की सूचना पर गुजरात पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बदमाशों का पीछा करती हुई सांचोर पहुंच गई. जिसके बाद गाड़ी को ट्रेस करते करते देर रात धमाणा का गोलियां में गुजरात पुलिस पहुंची.
पुलिस के अनुसार तब अज्ञात बदमाशों ने अपने पीछे पुलिस की गाड़ी को देखा तो गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी कंटीली झाड़ियों में फंस जाने से बदमाश दूसरी गाड़ी में बैठ कर भाग गए. तब तक गुजरात पुलिस भी मौके पर पहुंची और गाड़ी को कब्जे में लिया. इस दरम्यान किसी ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैला दी कि पंवारो की ढाणी में बदमाशों ने एक दूसरे पर फायरिंग की, जैसे ही फायरिंग की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया.
आनन फानन में सांचोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. सांचोर थाना प्रभारी कैलाश दान ने बताया कि मंगलवार शाम को थराद के जिला परिषद सदस्य पाबरा भाई की एसयूवी लेकर उनका भाई थराद की ओर आ रहा था. इस दौरान लाखणी के पास बदमाशों ने हाईवे पर गाड़ी को रुकवाया और चालक के साथ मारपीट कर अपहरण करने की कोशिश की. चालक उनके चंगुल से छूटकर भागने में कामयाब रहा, लेकिन बदमाश उसकी गाड़ी लेकर सांचेर की तरफ आ गए. जिसके बाद गुजरात पुलिस और गाड़ी के मालिक ने गाड़ी का पीछा किया . जिसके चलते वह जालोर आ पहुंचे