जिले के झोथरी पंचायत समिति के करावाड़ा लेम्प्स के सैकड़ों किसान शुक्रवार को डूंगरपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा किसानों ने कलेक्ट्री में नारेबाजी करते हुए घोटालेबाजों को जेल भेजने की मांग करते हुए नारेबाजी की.
किसानों का कहना था कि उन्होंने लैंप्स से कभी भी फसली ऋण नहीं लिया है लेकिन लेम्प्स व्यवस्थापक ने फर्जी दस्तावेजों से उनके नाम से लोन उठा लिया और इसका खुलासा ऋण माफी की सूची सामने आने के बाद हुआ. जब इस बारे में लेम्प्स व्यवस्थापक और अध्यक्ष से पूछताछ की गई तो वह भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं. इस दौरान लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर व्यवस्थापक और अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.