अलवर. अलवर गेट थाना इलाके में राजा साइकिल चौराहे के पास बने रेलवे क्वार्टर में अचानक जेसीबी क्रेन घुसी और घर की दीवार को तोड़ते हुए बरामदे में आ घुसी. जिसके कारण चौक में लगा टीन शेड नीचे आ गया और दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. क्रेन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मकान मालीक संदीप ने बताया की यह क्वार्टर नंबर 1356 बी है जो की रेलवे का आखिरी मकान है. क्रेन बेकाबू होकर चानक मकान में घुस गई. पीड़ित का कहना है की वह उस समय ड्यूटी पर गया हुआ था.
अलवर में बेकाबू जेसीबी क्रेन रेलवे क्वार्टर में घुसी
अलवर गेट थाना इलाके में राजा साइकिल चौराहे के पास बने रेलवे क्वार्टर में अचानक जेसीबी क्रेन घुस गई. जिसके कारण घर के पीछे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
अलवर. अलवर गेट थाना इलाके में राजा साइकिल चौराहे के पास बने रेलवे क्वार्टर में अचानक जेसीबी क्रेन घुसी और घर की दीवार को तोड़ते हुए बरामदे में आ घुसी. जिसके कारण चौक में लगा टीन शेड नीचे आ गया और दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. क्रेन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मकान मालीक संदीप ने बताया की यह क्वार्टर नंबर 1356 बी है जो की रेलवे का आखिरी मकान है. क्रेन बेकाबू होकर चानक मकान में घुस गई. पीड़ित का कहना है की वह उस समय ड्यूटी पर गया हुआ था.
Body:क्रेन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया संदीप ने बताया कि यह क्वार्टर नंबर 1356 बी है जो कि रेलवे का आखिरी मकान है क्रेन आज अचानक संदीप के मकान में घुस गई संदीप का कहना है कि वह ड्यूटी पर गया हुआ था
वहीं लोगों के अनुसार इसका ब्रेक फेल हुआ लेकिन संदीप का कहना है कि ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा नही हुआ है बल्कि किसी और कारण से क्रेन घर के अंदर घुस गई संदीप का परिवार बाहर गया हुआ था अगर इस हादसे के समय वह घर मे मौजूद होता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था
Conclusion:क्रेन पीछे से घर के चौक की दीवार को तोड़ती हुई बरामदे में आ घुसी जिसके कारण चौक में लगा टीन शेड नीचे आ गया और दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई
बाईट-संदीप