जयपुर. राजस्थान की बहू मोनिका ने खेलों में अन्तराष्ट्रीय लेवल अपना नाम बनाया है. पिछले कुछ समय से वह पर्वतारोहण कर रही है. अब वो अफ्रीका के किलिमंजारो पर्वत पर चढ़ाई करके एक नया इतिहास बनाने वाली है. दरअसल मोनिका राष्ट्रीय स्तर की एथलीट रह चुकी है. और अफ्रीका में होने वाली इस ट्रैकिंग में वे देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. मोनिका ने बताया कि वह करीब 2 साल से ट्रैकिंग कर रही हैं और भारत की कुछ बड़ी पर्वत चोटियों पर माउंटेनिंग कर चुकी हैं. जिसमें सिक्किम, हिमालय, रिनॉक पिक, हिमालय व्यास कुंड जैसे ऊंचे पर्वतों पर भी माउंटेनिंग शामिल है.
उन्होंने आगे बताया कि वह शुरू से ही खेलों से जुड़ी रही हैं और राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल भी उन्होंने जीते हैं. हालांकि हरियाणा में पैदा हुई तो वहां पर औरतों को इतनी आजादी नहीं होती. लेकिन उनके परिवार वालों ने उनका पूरा सपोर्ट किया जिसके बाद वो आज इस मुकाम पर पहुंची है.
कई मेडल जीत चुकी है
मोनिका अंतरराष्ट्रीय स्तर की एथलीट रह चुकी हैं. 2015 में भूटान में आयोजित साउथ एशियाड गेम में उन्होंने लोंग जंप में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा कई राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप मे भी वे मेडल जीत चुकी है. उनकी इच्छा है कि कि वे एक दिन माउंट एवरेस्ट पर माउंटेनिंग करे और देश का नाम रोशन करें.