अजमेर. बीजेपी प्रत्याशी ने नव संवत्सर के मौके पर शनिवार को शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन फार्म जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है. विजय लक्ष्मी पार्क में आयोजित आमसभा से रैली के रूप में भागीरथ चौधरी जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पहुंचे. जहां पुलिस ने उनके कार्यकर्ताओं को रोक लिया. इसके बाद चौधरी पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, पूर्व महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल, शहर भाजपा अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, देहात भाजपा अध्यक्ष बीपी सारस्वत और कार्यकर्ता प्रशांत यादव के साथ चौधरी ने नामांकन फार्म जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा को सौंप दिए.
इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को शपथ दिलाई. नामांकन दाखिल करने के बाद चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि जनता और बीजेपी कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी को वापस प्रधानमंत्री बनाना चाहती है और भारत को परम वैभव पर दिखाना चाहते हैं. जनता और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आशीर्वाद से अजमेर लोकसभा सीट से बीजेपी भारी अंतर से जीतेगी.
चौधरी ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस भी है, जिससे कार्यकर्ताओं में और ज्यादा खुशी है. नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं ने भागीरथ चौधरी को कंधे पर उठा लिया और जमकर नारेबाजी कर अपना गुस्सा जाहिर किया. उत्साह के बीच नामांकन दाखिल करने से पहले चौधरी इतना भी भूल गए कि वह निर्वाचन अधिकारी के सामने बैठे हैं और हाथ से विक्ट्री का निशान बता कर जीत का दावा कर रहे हैं. नामांकन दाखिल करने के बाद चौधरी आम सभा स्थल पहुंचे जहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आम सभा को संबोधित किया.