ETV Bharat / state

अगर वैभव जोधपुर से लड़ते हैं...तो जालोर-सिरोही से इस पूर्व विधायक का टिकट हो सकता है फाइनल - Vaibhav Gehlot

जालोर. लोकसभा सीट जालोर-सिरोही के लिए पहले तो राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेटे वैभव गहलोत का नाम चर्चा में था. इसके लिए गहलोत ने एक ही महीने में जालोर-सिरोही के दो दौरे भी लिए. लेकिन अब वैभव गहलोत का नाम जोधपुर की सीट से सामने आने के बाद जालोर-सिरोही से रानीवाड़ा के पूर्व विधायक व पूर्व में उप सचेतक रहे रतन देवासी का नाम उभर कर सामने आया है.

फोटो.
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 7:12 PM IST

कयास लगाए जा रहे है कि वैभव गहलोत को जोधपुर से टिकट मिलता है तो रतन देवासी को जालोर-सिरोही सीट से उतारा जा सकता है. रतन देवासी के लिए प्लस पॉइंट यह भी है कि वह जालोर व सिरोही दोनों जिलो से जुड़े हुए है वहीं भाजपा वर्तमान सांसद देवजी पटेल को मौका देती है तो वो केवल सांचोर व जालोर से जुड़े हुए हैं. लेकिन देवासी जालोर के रानीवाड़ा से विधायक रह चुके है और यहां पर जिलेभर में काफी सक्रिय है वहीं सिरोही में उनका होटल का व्यवसाय है जिसके कारण सिरोही में भी अच्छी पकड़ है. इसी का फायदा देवासी को मिल सकता है. इसके अलावा देवासी समाज के वोट भी करीबन 3 लाख के करीब है. इसके अलावा देवासी सिरोही में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष भी रह चुके है.
जातिगत समीकरण में सटीक है देवासी
लोकसभा या विधानसभा चुनावों में सभी राष्ट्रीय पार्टियां जातिगत समीकरण के हिसाब से अपना उम्मीदवार उतारती हैं. इसी फार्मूले में देखा जाए तो भी देवासी फिट हैं. भाजपा जातिगत समीकरण के हिसाब से चौधरी, पटेल समाज के ज्यादा वोट होने के चलते चौधरी समाज के उम्मीदवार देवजी पटेल पर दांव खेल रही है वहीं कांग्रेस भी पिछले दो चुनावों में भाजपा के कदमों पर चलते हुए जातिगत समीकरण का उम्मीदवार उतारा था.
पिछले चुनाव में चौधरी समाज के उदयलाल आंजना को कांग्रेस ने जालोर-सिरोही सीट से उतारा था लेकिन स्थानीय होने के कारण लोगों ने देवजी पटेल पर भरोसा किया. इसके कारण इस बार कांग्रेस में भी स्थानीय उम्मीदवार को उतारने की मांग उठी थी. लेकिन मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत का नाम सामने आया तो स्थानीय उम्मीदवार का मुद्दा गौण हो गया. अब वैभव गहलोत को जोधपुर से टिकट देने की जानकारी मिलने पर अब कांग्रेसी बाहरी उम्मीदवार के बजाय स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग कर रहे हैं.
संभावित सूची में रतन देवासी का नाम शामिल
जालोर सिरोही से कांग्रेस की संभावित सूची में रतन देवासी का नाम सामने आने के बाद रतन देवासी के समर्थकों में खुशी का माहौल है. उनके समर्थक मान कर चल रहे है कि वैभव गहलोत को जोधपुर से टिकट मिलता है तो रतन देवासी का जालोर से टिकट मिल जाएगा.

देखें वीडियो

विनय व्यास का नाम भी चर्चा में
कांग्रेस के सेवा दल से जुड़े विनय व्यास का नाम भी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर सामने आ रहा है. युवा नेता होने के कारण विनय व्यास से जुड़े लोग भी चाह रहे है कि व्यास को युवा होने के नाते कांग्रेस से मैदान में उतारा जाए. विनय व्यास से जुड़े लोगों ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी युवा नेताओं पर भरोसा करते है युवाओं को आगे बढ़ाने की बात करते है. इसी कारण पूरी उम्मीद है कि इस बार कांग्रेस विनय व्यास को मौका देगी.

कयास लगाए जा रहे है कि वैभव गहलोत को जोधपुर से टिकट मिलता है तो रतन देवासी को जालोर-सिरोही सीट से उतारा जा सकता है. रतन देवासी के लिए प्लस पॉइंट यह भी है कि वह जालोर व सिरोही दोनों जिलो से जुड़े हुए है वहीं भाजपा वर्तमान सांसद देवजी पटेल को मौका देती है तो वो केवल सांचोर व जालोर से जुड़े हुए हैं. लेकिन देवासी जालोर के रानीवाड़ा से विधायक रह चुके है और यहां पर जिलेभर में काफी सक्रिय है वहीं सिरोही में उनका होटल का व्यवसाय है जिसके कारण सिरोही में भी अच्छी पकड़ है. इसी का फायदा देवासी को मिल सकता है. इसके अलावा देवासी समाज के वोट भी करीबन 3 लाख के करीब है. इसके अलावा देवासी सिरोही में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष भी रह चुके है.
जातिगत समीकरण में सटीक है देवासी
लोकसभा या विधानसभा चुनावों में सभी राष्ट्रीय पार्टियां जातिगत समीकरण के हिसाब से अपना उम्मीदवार उतारती हैं. इसी फार्मूले में देखा जाए तो भी देवासी फिट हैं. भाजपा जातिगत समीकरण के हिसाब से चौधरी, पटेल समाज के ज्यादा वोट होने के चलते चौधरी समाज के उम्मीदवार देवजी पटेल पर दांव खेल रही है वहीं कांग्रेस भी पिछले दो चुनावों में भाजपा के कदमों पर चलते हुए जातिगत समीकरण का उम्मीदवार उतारा था.
पिछले चुनाव में चौधरी समाज के उदयलाल आंजना को कांग्रेस ने जालोर-सिरोही सीट से उतारा था लेकिन स्थानीय होने के कारण लोगों ने देवजी पटेल पर भरोसा किया. इसके कारण इस बार कांग्रेस में भी स्थानीय उम्मीदवार को उतारने की मांग उठी थी. लेकिन मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत का नाम सामने आया तो स्थानीय उम्मीदवार का मुद्दा गौण हो गया. अब वैभव गहलोत को जोधपुर से टिकट देने की जानकारी मिलने पर अब कांग्रेसी बाहरी उम्मीदवार के बजाय स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग कर रहे हैं.
संभावित सूची में रतन देवासी का नाम शामिल
जालोर सिरोही से कांग्रेस की संभावित सूची में रतन देवासी का नाम सामने आने के बाद रतन देवासी के समर्थकों में खुशी का माहौल है. उनके समर्थक मान कर चल रहे है कि वैभव गहलोत को जोधपुर से टिकट मिलता है तो रतन देवासी का जालोर से टिकट मिल जाएगा.

देखें वीडियो

विनय व्यास का नाम भी चर्चा में
कांग्रेस के सेवा दल से जुड़े विनय व्यास का नाम भी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर सामने आ रहा है. युवा नेता होने के कारण विनय व्यास से जुड़े लोग भी चाह रहे है कि व्यास को युवा होने के नाते कांग्रेस से मैदान में उतारा जाए. विनय व्यास से जुड़े लोगों ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी युवा नेताओं पर भरोसा करते है युवाओं को आगे बढ़ाने की बात करते है. इसी कारण पूरी उम्मीद है कि इस बार कांग्रेस विनय व्यास को मौका देगी.
Intro:कांग्रेस से वैभव गहलोत के बाद रतन देवासी का नाम सबसे आगे, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
- वैभव गहलोत को टिकट देने की मांग भी उठी
- संभावित सूची में रानीवाड़ा के पूर्व विधायक रतन देवासी का नाम भी आया सामने
- युवा नेता विनय व्यास का नाम भी चर्चा में
जालोर
जालोर सिरोही लोकसभा सीट के लिए पहले तो राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेटे वैभव गहलोत का नाम चर्चा में था। इसके लिए गहलोत ने एक ही माह में जालोर सिरोही के दो दौरे भी लिए, लेकिन अब वैभव गहलोत का नाम जोधपुर की सीट से सामने आने के बाद जालोर सिरोही से रानीवाड़ा के पूर्व विधायक व पूर्व में उप सचेतक रहे रतन देवासी का नाम उभर कर सामने आया। अब कयास लगाए जा रहे है की वैभव गहलोत को जोधपुर से टिकट मिलता है तो रतन देवासी को जालोर सिरोही सीट से उतारा जा सकता है। रतन देवासी के लिए प्लस पॉइंट यह भी है कि वह जालोर व सिरोही दोनों जिलो से जुड़े हुए है वहीं भाजपा वर्तमान सांसद देवजी पटेल को मौका देती है तो वो केवल सांचोर व जालोर से जुड़े हुए है, लेकिन देवासी जालोर के रानीवाड़ा से विधायक रह चुके है और यहां पर जिलेभर में काफी सक्रिय है वहीं सिरोही में उनका होटल का व्यवसाय है जिसके कारण सिरोही में भी अच्छी पकड़ है। इसी का फायदा देवासी को मिल सकता है। इसके अलावा देवासी समाज के वोट भी करीबन 3 लाख के करीब है। इसके अलावा देवासी सिरोही में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष भी रह चुके है।
जातिगत समीकरण में सटीक है देवासी
लोकसभा या विधानसभा चुनावों में सभी राष्ट्रीय पार्टिया जातिगत समीकरण के हिसाब से अपना उम्मीदवार उतारती है। इसी फार्मूले में देखा जाए तो भी देवासी फिट है। भाजपा जातिगत समीकरण के हिसाब से चौधरी पटेल समाज के ज्यादा वोट होने के चलते चौधरी समाज के उम्मीदवार देवजी पटेल पर दांव खेल रही है वहीं कांग्रेस भी पिछले दो चुनावों में भाजपा के कदमो पर चलते हुए जातिगत समीकरण का उम्मीदवार उतारा था। पिछले चुनाव में चौधरी समाज के उदयलाल आंजना को कांग्रेस ने जालोर सिरोही सीट से उतारा था लेकिन स्थानीय होने के कारण लोगों ने देवजी पटेल पर भरोसा किया। इसके कारण इस बार कांग्रेस में भी स्थानीय उम्मीदवार को उतारने की मांग उठी थी, लेकिन मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत का नाम सामने आया तो स्थानीय उम्मीदवार का मुद्दा गौण हो गया, लेकिन अब वैभव गहलोत को जोधपुर से टिकट देने की जानकारी मिलने पर अब कांग्रेसी बाहरी उम्मीदवार के बजाय स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग कर रहे है।
संभावित सूची में रतन देवासी का नाम शामिल
जालोर सिरोही से कांग्रेस की संभावित सूची में रतन देवासी का नाम सामने आने के बाद रतन देवासी के समर्थकों में खुशी का माहौल है। उनके समर्थक मान कर चल रहे है कि वैभव गहलोत को जोधपुर से टिकट मिलता है तो रतन देवासी का जालोर से टिकट मिल जाएगा।
विनय व्यास का नाम भी चर्चा में
कांग्रेस के सेवा दल से जुड़े विनय व्यास का नाम भी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर सामने आ रहा है। युवा नेता होने के कारण विनय व्यास से जुड़े लोग भी चाह रहे है कि व्यास को युवा होने के नाते कांग्रेस से मैदान में उतारा जाए। विनय व्यास से जुड़े लोगों ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी युवा नेताओं पर भरोसा करते है युवाओं को आगे बढ़ाने की बात करते है। इसी कारण पूरी उम्मीद है कि इस बार कांग्रेस विनय व्यास को मौका देगी।



Body:जालोर


Conclusion:इस खबर के इसी स्लग से बाईट मेल से भेज रहा हूं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.