उदयपुर. जिले में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक पति-पत्नी आपस में सरेआम हाथापाई करते दिखाई दे रहे हैं. जी हां यह वीडियो है उदयपुर न्यायालय का .जहां पर पति पत्नी आपस में पेशी के दौरान लड़ाई कर रहे हैं.
आपको बता दें कि इन दोनों के बीच भरण पोषण को लेकर विवाद चल रहा है. यह विवाद कोर्ट में विचाराधीन है. ऐसे में पेशी के दौरान दोनों कोर्ट परिसर पहुंचे थे और यहां आपस में भिड़ गए. इस दौरान वहां मौजूद एक महिला वकील ने जब इन्हें छुड़ाने की कोशिश की तो पत्नी ने महिला वकील को भी नहीं बख्शा और उसके साथ भी हाथापाई करने लगी.
इसके बाद यह विवाद और बढ़ गया और वहां मौजूद वकीलों ने इस पूरे मामले को बड़ी मुश्किल से शांत कराया. आपको बता दें कि इस पूरी घटना के बाद मानसिक रूप से परेशान होकर पति ने नशीले पदार्थ का सेवन भी कर लिया जिसका उपचार जारी है. ऐसे में अब देखना होगा इस पूरे मामले पर न्यायालय कब कोई आदेश देगा.