बांसवाड़ा. प्रदेश के तमाम जिला स्तरीय चिकित्सालय के निरीक्षण के लिए उच्चाधिकारियों को भेजा गया है. प्रदेश के कई चिकित्सालयों में बुधवार को चिकित्सा विभाग के अधिकारी पहुंचे और स्थानीय अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं को परखा.
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर दीपक द्विवेदी बुधवार को महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचे. जहां उन्होंने पीएमओ डॉ सर्वेश बिसारिया के साथ चिकित्सालय की विभिन्न यूनिट्स का निरीक्षण किया. उन्होंने हर वार्ड का जायजा लिया. साथ ही संबंधित स्टाफ से आवश्यक जानकारी जुटाई. खासकर शिशु गहन चिकित्सा इकाई के साथ गायनिक वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा गया.
डॉक्टर द्विवेदी ने इस दौरान सामने आई छोटे- बड़ी खामियों को फाइंड आउट करते हुए पीएमओ से जल्द से जल्द सुधार के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने ट्रेनिंग पीरियड पर चल रही महिला नर्सिंग कर्मियों से भी बातचीत की. बाद में डॉक्टर द्विवेदी ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालय कनेक्शन किया जा रहा है.
बांसवाड़ा जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में तेजी से सुधार आ रहा है. हमारा मुख्य मकसद इन छोटी मोटी खामियों को निकाल कर त्वरित तरीके से उनका निदान कराना है. साथ ही चिकित्सालय में जो बड़ी समस्याएं हैं उनकी भी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को दी जाएगी ताकि उनका निदान किया जा सके . हेल्थ मैनेजर डॉक्टर हेमलता जैन के अलावा नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सक भी उनके साथ रहे.