जयपुर. ईद पर सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए मेयर विष्णु लाटा 2 दिन से शहर के दौरे पर हैं. मेयर ने शहर के हवामहल, किशनपोल और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक भी मेयर के साथ मौजूद रहे. हालांकि मेयर का ये दौरा मुख्य बाजारों तक ही सीमित रहा.
आचार संहिता हटने के बाद से मेयर अब शहर का दौरा कर रहे हैं. सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर के सामने सबसे बड़ी चुनौती बुधवार को मनाए जाने वाले ईद त्योहार की है. जिसे लेकर मेयर ने पहले आदर्श नगर और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. वहीं मंगलवार को हवामहल विधानसभा क्षेत्र में सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान मेयर के साथ क्षेत्रीय विधायक भी मौजूद रहे.
मेयर लाटा और हवामहल विधायक महेश जोशी ने क्षेत्र का जायजा लेने के साथ-साथ स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी. साथ ही उनका निस्तारण सुनिश्चित किया. वहीं इससे पहले मेयर ने आदर्श नगर विधायक रफीक खान और किशनपोल विधायक अमीन कागज़ी के साथ दिल्ली रोड स्थित ईदगाह क्षेत्र का जायजा लिया. जयपुर में मुख्य नमाज यहीं होती है. ऐसे में यहां पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को भी विशेष दिशा निर्देश दिए गए.
हालांकि, मेयर का ये दौरा महज मुख्य बाजारों और मुख्य मार्गों तक सीमित रहा. जबकि गलियों में सफाई व्यवस्था के हाल पूरी तरह चौपट है. जो त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद मेयर के सामने सबसे बड़ी चुनौती के रूप में खड़ा होगा.