जयपुर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय मदनलाल सैनी के अंतिम दर्शनों के लिए सभी नेता , मित्र और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे. इस बीच सैनी के अंतिम दर्शनों के लिए उनके बचपन के मित्र घनश्याम तिवाड़ी भी पहुंचे. तिवाड़ी ने अपनी नम आंखों से भाजपा मदन लाल सैनी के पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान घनश्याम तिवाड़ी करीब आधे घंटे भाजपा मुख्यालय में रुके और उन्होंने यहां मौजूद नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर से भी बात की. पार्थिव देह के अंतिम दर्शन के दौरान घनश्याम तिवाड़ी की आंखें भी भर आई.
तिवाड़ी के अनुसार मदन लाल सैनी जमीन से जुड़े कार्यकर्ता थे और उनके निधन से उन्हें व्यक्तिगत क्षति हुई है. इस दौरान बातचीत में घनश्याम तिवाड़ी ने मदन लाल सैनी के साथ बिताए बचपन के पलों को भी ताजा किया.
आपको बता दें कि घनश्याम तिवाड़ी और मदन लाल सैनी बचपन के मित्र हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले घनश्याम तिवाड़ी ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया ,बावजूद इसके जब उनके पुराने मित्र मदन लाल सैनी के निधन की सूचना उन्हें मिली तो वह पार्टी से अपने पुराने मतभेद भुलाकर भाजपा मुख्यालय तक आ पहुंचे.
तिवाड़ी के अनुसार सीकर में छात्र संघ की राजनीति के दौरान से ही वह मदन लाल सैनी के साथ रहे हैं और जब तिवाड़ी विधायक बने तो उनके विधायक आवास को मदन लाल सैनी ने 10 वर्षों तक भारतीय मजदूर संघ कार्यालय के रूप में इस्तेमाल भी किया.