ETV Bharat / state

बजट बहस में विपक्ष के आरोपों पर बोले गहलोत...हमने सिर्फ नाम नहीं काम भी बदला है

विधानसभा में मंगलवार को बजट पर बहस हुई. इस दौरान पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जमकर गहलोत सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार और केंद्र सरकार को जमकर आडे हाथों लिया. इसी के साथ गहलोत ने कई घोषणाएं भी की.

बजट बहस में विपक्ष के आरोपों पर बोले गहलोत.
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 8:08 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा की मंगलवार को कार्यवाही के दौरान बजट पर बहस हुई. इस बहस में सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने करीब एक घंटे बोलते हुए गहलोत सरकार के बजट पर जमकर हमला बोला. कटारिया ने कहा कि कांग्रेस हमारे ही कामों से अपना नाम कर रही है. कांग्रेस जब से राजस्थान में आई है तब से सिर्फ योजनाओं के नाम बदले हैं. वहीं कटारिया ने कहा कि हमारी सरकार ने कांग्रेस सरकारी की निःशुल्क दवा योजना की तारीफ की थी. लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही भामाशाह को बंद कर दिया. ये इनके इरादों को साफ दर्शाता है.

कटारिया ने लोकसभा चुनाव को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव मेरे जीवन का सबसे सकारात्मक चुनाव रहा. इस बार कांग्रेस जो झूठे शोर कर रही थी, उन सबको देश की जनता समझ गई. उसी का नतीजा रहा की देश में फिर से बीजेपी की सरकार बनीं. वहीं राजस्थान विधानसभा चुनाव की हार पर बोलते हुए कटारिया ने कहा कि हार का अंतर सिर्फ प्वाइंट 5 फीसदी ही रहा है. इसलिए कांग्रेस ज्यादा खुश ना हो.

कटारिया के इन सभी आरोपों के बाद सीएम अशोक गहलोत ने अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पारदर्शी, संवेदनशील और जवाबदेह है. हम जनता के ट्रस्टी हैं. उन्होंने कटारिया के नाम बदलने के आरोप पर कहा कि नाम तो आप ने भी बदले हैं. योजनाओं से राजीव गांधी, इंदिरा गांधी का नाम आपने भी हटाया. लेकिन हमारी सरकार ने सिर्फ योजनाओं के नाम ही नहीं बदले हैं बल्कि काम भी बदला है.

हमने सिर्फ नाम नहीं काम भी बदला है- गहलोत

गहलोत ने कटारिया के भामाशाह योजना को बंद करने के आरोप पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भामाशाह अच्छा था. लेकिन उसमें उसके कार्ड पर वसुंधरा जी की फोटो, कमल का फूल और रंग भी बीजेपी से मिलता जुलता था. यह गलत तरीका है. उन्होंने कहा इसलिए हमने उसे बंद कर केंद्र सराकार की आयुष्मान योजना को प्रदेश में लागू कर दिया.

वहीं अशोक गहलोत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के विकाश कार्यों को लेकर हमें साथ मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने राजेंद्र राठौड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्होंने और वसुंधरा जी ने पड़ोसी धर्म का निर्वहन नहीं किया. गहलोत ने कहा कि मोदी तुझसे वैर नहीं वसुंधरा तेरी खैर नहीं यह नारा तो हमने नहीं लगवाया. और इस बार को लोकसभा चुनाव राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़ा गया.

अशोक गहलोत ने प्रदेश में 25 नए सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा की. साथ ही मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग की निंदा करते हुए इसके लिए जल्द ही अधिनियम लाने की बात कही.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा की मंगलवार को कार्यवाही के दौरान बजट पर बहस हुई. इस बहस में सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने करीब एक घंटे बोलते हुए गहलोत सरकार के बजट पर जमकर हमला बोला. कटारिया ने कहा कि कांग्रेस हमारे ही कामों से अपना नाम कर रही है. कांग्रेस जब से राजस्थान में आई है तब से सिर्फ योजनाओं के नाम बदले हैं. वहीं कटारिया ने कहा कि हमारी सरकार ने कांग्रेस सरकारी की निःशुल्क दवा योजना की तारीफ की थी. लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही भामाशाह को बंद कर दिया. ये इनके इरादों को साफ दर्शाता है.

कटारिया ने लोकसभा चुनाव को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव मेरे जीवन का सबसे सकारात्मक चुनाव रहा. इस बार कांग्रेस जो झूठे शोर कर रही थी, उन सबको देश की जनता समझ गई. उसी का नतीजा रहा की देश में फिर से बीजेपी की सरकार बनीं. वहीं राजस्थान विधानसभा चुनाव की हार पर बोलते हुए कटारिया ने कहा कि हार का अंतर सिर्फ प्वाइंट 5 फीसदी ही रहा है. इसलिए कांग्रेस ज्यादा खुश ना हो.

कटारिया के इन सभी आरोपों के बाद सीएम अशोक गहलोत ने अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पारदर्शी, संवेदनशील और जवाबदेह है. हम जनता के ट्रस्टी हैं. उन्होंने कटारिया के नाम बदलने के आरोप पर कहा कि नाम तो आप ने भी बदले हैं. योजनाओं से राजीव गांधी, इंदिरा गांधी का नाम आपने भी हटाया. लेकिन हमारी सरकार ने सिर्फ योजनाओं के नाम ही नहीं बदले हैं बल्कि काम भी बदला है.

हमने सिर्फ नाम नहीं काम भी बदला है- गहलोत

गहलोत ने कटारिया के भामाशाह योजना को बंद करने के आरोप पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भामाशाह अच्छा था. लेकिन उसमें उसके कार्ड पर वसुंधरा जी की फोटो, कमल का फूल और रंग भी बीजेपी से मिलता जुलता था. यह गलत तरीका है. उन्होंने कहा इसलिए हमने उसे बंद कर केंद्र सराकार की आयुष्मान योजना को प्रदेश में लागू कर दिया.

वहीं अशोक गहलोत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के विकाश कार्यों को लेकर हमें साथ मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने राजेंद्र राठौड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्होंने और वसुंधरा जी ने पड़ोसी धर्म का निर्वहन नहीं किया. गहलोत ने कहा कि मोदी तुझसे वैर नहीं वसुंधरा तेरी खैर नहीं यह नारा तो हमने नहीं लगवाया. और इस बार को लोकसभा चुनाव राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़ा गया.

अशोक गहलोत ने प्रदेश में 25 नए सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा की. साथ ही मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग की निंदा करते हुए इसके लिए जल्द ही अधिनियम लाने की बात कही.

Intro:Body:

विधानसभा में मंगलवार को बजट पर बहस हुई. इस दौरान पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जमकर गहलोत सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार और केंद्र सरकार को जमकर आडे हाथों लिया. इसी के साथ गहलोत ने कई घोषणाएं भी की.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा की मंगलवार को कार्यवाही के दौरान बजट पर बहस हुई. इस बहस में सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने करीब एक घंटे बोलते हुए गहलोत सरकार के बजट पर जमकर हमला बोला. कटारिया ने कहा कि कांग्रेस हमारे ही कामों से अपना नाम कर रही है. कांग्रेस जब से राजस्थान में आई है तब से सिर्फ योजनाओं के नाम बदले हैं. वहीं कटारिया ने कहा कि हमारी सरकार ने कांग्रेस सरकारी की निःशुल्क दवा योजना की तारीफ की थी. लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही भामाशाह को बंद कर दिया. ये इनके इरादों को साफ दर्शाता है.

कटारिया ने लोकसभा चुनाव को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव मेरे जीवन का सबसे सकारात्मक चुनाव रहा. इस बार कांग्रेस जो झूठे शोर कर रही थी, उन सबको देश की जनता समझ गई. उसी का नतीजा रहा की देश में फिर से बीजेपी की सरकार बनीं. वहीं राजस्थान विधानसभा चुनाव की हार पर बोलते हुए कटारिया ने कहा कि हार का अंतर सिर्फ प्वाइंट 5 फीसदी ही रहा है. इसलिए कांग्रेस ज्यादा खुश ना हो.

कटारिया के इन सभी आरोपों के बाद सीएम अशोक गहलोत ने अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पारदर्शी, संवेदनशील और जवाबदेह है. हम जनता के ट्रस्टी हैं. उन्होंने कटारिया के नाम बदलने के आरोप पर कहा कि नाम तो आप ने भी बदले हैं. योजनाओं से राजीव गांधी, इंदिरा गांधी का नाम आपने भी हटाया. लेकिन हमारी सरकार ने सिर्फ योजनाओं के नाम ही नहीं बदले हैं बल्कि काम भी बदला है.

गहलोत ने कटारिया के भामाशाह योजना को बंद करने के आरोप पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भामाशाह अच्छा था. लेकिन उसमें उसके कार्ड पर वसुंधरा जी की फोटो, कमल का फूल और रंग भी बीजेपी से मिलता जुलता था. यह गलत तरीका है. उन्होंने कहा इसलिए हमने उसे बंद कर केंद्र सराकार की आयुष्मान योजना को प्रदेश में लागू कर दिया.

वहीं अशोक गहलोत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के विकाश कार्यों को लेकर हमें साथ मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने राजेंद्र राठौड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्होंने और वसुंधरा जी ने पड़ोसी धर्म का निर्वहन नहीं किया. गहलोत ने कहा कि मोदी तुझसे वैर नहीं वसुंधरा तेरी खैर नहीं यह नारा तो हमने नहीं लगवाया. और इस बार को लोकसभा चुनाव राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़ा गया.

अशोक गहलोत ने प्रदेश में 25 नए सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा की. साथ ही मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग की निंदा करते हुए इसके लिए जल्द ही अधिनियम लाने की बात कही. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.