जयपुर. बीकानेर मंडल पर ट्रैफिक ब्लॉक कार्य के कारण चार रेल सेवाओं को आंशिक रद्द किया जा रहा है. साथ ही बीकानेर मंडल के हनुमानगढ़-सादुलपुर रेलखंडों के मध्य गोगामेडी- तहसील भादरा स्टेशनों के मध्य आरसीसी बॉक्स लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कार्य से गाड़ी संख्या 54763 सादुलपुर- हनुमानगढ़ सवारी गाड़ी 31 मई को सादुलपुर से अपने निर्धारित समय 11:30 बजे के स्थान पर एक घंटा 45 मिनट देरी से 13:15 बजे प्रस्थान करेगी.
रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जहां एक ओर गर्मी की छुट्टियों में रेलवे पर यात्री भार लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों के लिए एक बड़ी समस्या बन सकती है. रेलवे में वेटिंग लिस्ट भी बढ़ती जा रही है जिससे यात्रियों का टिकट कंफर्म होना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों की परेशानियां ज्यादा बढ़ सकती है. हालांकि रेलवे प्रशासन की ओर से स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके.
आंशिक रद्द रेल सेवाएं
- गाड़ी संख्या 54752 श्रीगंगानगर-रेवाड़ी सवारी गाड़ी 1 जून को भिवानी तक संचालित होगी यानि कि यह रेलसेवा भिवानी-रेवाड़ी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 54751 रेवाड़ी-श्रीगंगानगर सवारी गाड़ी 1 जून को भिवानी से संचालित होगी यानिकि यह रेलसेवा रेवाड़ी-भिवानी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 59721 जयपुर-हिसार सवारी गाड़ी 1 जून को रेवाड़ी तक संचालित होगी यानिकि यह रेलसेवा रेवाड़ी-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 59722 हिसार-जयपुर सवारी गाड़ी 1 जून को रेवाड़ी से संचालित होगी यानिकि यह रेलसेवा हिसार-रेवाड़ी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.