जयपुर/हैदराबाद.वहीं राजस्थान में इसे यहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोबाइल में बटन दबाकर लॉन्च किया. इस मौके पर उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी. उन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता का उदाहरण बनने के लिए शुभकामनाएं दी.
सिर्फ राजस्थान ही नहीं यह पूरे 29 राज्यों में एक साथ लॉन्च हुआ. अधिकांश जगहों पर इसे उसी राज्य के मुख्यमंत्रियों की ओर से बटन दबाकर लॉन्च किया गया. वहीं तेलंगाना को रामोजी राव ने खुद लॉन्च किया. बात करें जम्मू और कश्मीर की तो इसे मशहूर संगीतकार गुलजार ने किया.
आपको बता दें कि यह एप हिंदी, इंग्लिश, उर्दू. तमिल, तेलगू, कन्नड़ समेत 12 भाषाओं में उपलब्ध होगा. इसे आप गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें आपको हमेशा लाइव बुलेटिन भी देखने को मिलेगा.