ETV Bharat / state

नेता जी रो बहीखातो : बद्रीराम जाखड़, पाली से कांग्रेस प्रत्याशी - Badriram jakhad

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है. ऐसे में प्रत्याशियों के पास कितनी संपत्ति है. उनकी संपत्ति पिछले चुनावों में दायर हलफनामें की तुलना में कितनी बढ़ी. इन्हीं सबको लेकर आपके लिए पेश है हमारी खास पेशकश नेताजी रो बहीखातो.

बद्रीराम जाखड़, पाली से कांग्रेस प्रत्याशी
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 6:42 PM IST

पाली. विधानसभा चुनावों में हमने आपके उम्मीदवारों के संपत्ति के ब्यौरों को आपके सामने पेश किया अब लोकसभा चुनाव है तो उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आपके उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्योरा आपको बताते हैं. तो बात करते हैं आज पाली से कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ की.

लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने वाले कांग्रेसी प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ के पास करोड़ों की संपत्ति है. इसके साथ ही वे सोने, चांदी, आलीशान घर, बस, कार, होटल, फ्लैट, रोडलाइंस, सोलर पावर सिस्टम के साथ ही करोड़ों की जमीन के भी मालिक हैं.

इतना ही नहीं जाखड़ की पत्नी भी करोड़पति हैं. उनके नाम भी करोड़ों की संपत्ति है. कांग्रेस प्रत्याशी जाखड़ ने नामांकन पत्र में अपने कुल 8 करोड़ 70 लाख 65 हजार रुपए की संपत्ति बताइ. वहीं पत्नी मोहनी देवी के नाम 2 करोड़ 99 लाख 42200 की संपत्ति की घोषणा करने के साथ खुद के पास एक 12 बोर की राइफल, एक रिवॉल्वर, 1 किलो से ज्यादा सोना, 5 किलो चांदी, महानगरों में फ्लेट, आलीशान घर, कार, बस, होटल, लैपटॉप, सोलर पावर सिस्टम बताया है.

पाली से कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ की संपत्ति का ब्योरा

10 साल पहले जब जाखड़ ने 2009 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था. उस समय भी उन्होंने संपत्ति में अपने आपको करोड़पति बताया था. वहीं 2014 में जाखड़ ने चुनाव नहीं लड़ा था. अब उन्होंने नामांकन में खुद के पास नकद 1541550 ओर पत्नी के पास 1338700 रुपए बताए.

बद्रीराम जाखड़ के पास 2009 में 105 ग्राम सोना था. उसकी बाजारी कीमत एक लाख 59 हजार 705 थी. वहीं पत्नी के पास 485 ग्राम सोना था. उसकी बाजारी कीमत 7 लाख 37 हजार 989 थी. वहीं खुद के पास 850 ग्राम चांदी और पत्नी के पास 2.45 किलो ग्राम चांदी थी.

पाली से कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ की संपत्ति का ब्योरा

इस बार 2019 के नामांकन में बद्रीराम जाखड़ ने अपने पास 181. 04 ग्राम सोना बताया है जिसकी बाजारी कीमत 5 लाख 99 हजार 838 रूपए है. साथ ही उनकी पत्नी के पास 26 लाख 3 हजार 532 की कीमत के 816.23 ग्राम सोना है. दोनों के पास मिलाकर करीब 1 किलो से अधिक सोना है. वहीं जाखड़ के पास 1 किलो 360 ग्राम तो पत्नी के पास 3 किलो 560 ग्राम चांदी है.

पाली. विधानसभा चुनावों में हमने आपके उम्मीदवारों के संपत्ति के ब्यौरों को आपके सामने पेश किया अब लोकसभा चुनाव है तो उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आपके उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्योरा आपको बताते हैं. तो बात करते हैं आज पाली से कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ की.

लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने वाले कांग्रेसी प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ के पास करोड़ों की संपत्ति है. इसके साथ ही वे सोने, चांदी, आलीशान घर, बस, कार, होटल, फ्लैट, रोडलाइंस, सोलर पावर सिस्टम के साथ ही करोड़ों की जमीन के भी मालिक हैं.

इतना ही नहीं जाखड़ की पत्नी भी करोड़पति हैं. उनके नाम भी करोड़ों की संपत्ति है. कांग्रेस प्रत्याशी जाखड़ ने नामांकन पत्र में अपने कुल 8 करोड़ 70 लाख 65 हजार रुपए की संपत्ति बताइ. वहीं पत्नी मोहनी देवी के नाम 2 करोड़ 99 लाख 42200 की संपत्ति की घोषणा करने के साथ खुद के पास एक 12 बोर की राइफल, एक रिवॉल्वर, 1 किलो से ज्यादा सोना, 5 किलो चांदी, महानगरों में फ्लेट, आलीशान घर, कार, बस, होटल, लैपटॉप, सोलर पावर सिस्टम बताया है.

पाली से कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ की संपत्ति का ब्योरा

10 साल पहले जब जाखड़ ने 2009 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था. उस समय भी उन्होंने संपत्ति में अपने आपको करोड़पति बताया था. वहीं 2014 में जाखड़ ने चुनाव नहीं लड़ा था. अब उन्होंने नामांकन में खुद के पास नकद 1541550 ओर पत्नी के पास 1338700 रुपए बताए.

बद्रीराम जाखड़ के पास 2009 में 105 ग्राम सोना था. उसकी बाजारी कीमत एक लाख 59 हजार 705 थी. वहीं पत्नी के पास 485 ग्राम सोना था. उसकी बाजारी कीमत 7 लाख 37 हजार 989 थी. वहीं खुद के पास 850 ग्राम चांदी और पत्नी के पास 2.45 किलो ग्राम चांदी थी.

पाली से कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ की संपत्ति का ब्योरा

इस बार 2019 के नामांकन में बद्रीराम जाखड़ ने अपने पास 181. 04 ग्राम सोना बताया है जिसकी बाजारी कीमत 5 लाख 99 हजार 838 रूपए है. साथ ही उनकी पत्नी के पास 26 लाख 3 हजार 532 की कीमत के 816.23 ग्राम सोना है. दोनों के पास मिलाकर करीब 1 किलो से अधिक सोना है. वहीं जाखड़ के पास 1 किलो 360 ग्राम तो पत्नी के पास 3 किलो 560 ग्राम चांदी है.

Intro:प्रत्याशी की समाप्ति रिपोर्ट ----हरशूल जी के ध्यानार्थ


पाली. लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने वाले कांग्रेसी प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ के पास करोड़ों की संपत्ति है। इसके साथ ही वे सोने, चांदी, आलीशान घर, बस, कार, होटल, फ्लैट, रोडलाइंस, सोलर पावर सिस्टम के साथ ही करोड़ों की जमीन के भी मालिक है। इतना ही नहीं जाखड़ की पत्नी भी करोड़पति है। उनके नाम भी करोड़ों की संपत्ति है। कांग्रेस प्रत्याशी जाखड़ ने नामांकन पत्र में अपने कुल 8 करोड 70 लाख 65 हजार रुपए की संपत्ति बताइ। वही पत्नी मोहनी देवी के नाम 2 करोड़ 99 लाख 42200 की संपत्ति की घोषणा करने के साथ जी खुद के पास एक 12 बोर की राइफल, एक रिवॉल्वर, 1 किलो से ज्यादा सोना, 5 किलो चांदी, महानगरों में फ्लेट, आलीशान घर, कार, बस, होटल, लैपटॉप, सोलर पावर सिस्टम बताया है। 10 साल पहले जब जाखड़ ने 2009 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था। उस समय भी उन्होंने संपत्ति में अपने आपको करोड़पति बताया था। वही 2014 में जाखड़ ने चुनाव नहीं लड़ा था। अब उन्होंने नामांकन में खुद के पास नकद 1541550 ओर पत्नी के पास 1338700 रुपे बताएं।


Body:बद्रीराम जाखड़ के पास 2009 में 105 ग्राम सोना था। उसकी बाजारी कीमत एक लाख 59 हजार 705 थी। वही पत्नी के पास 485 ग्राम सोना था। उसकी बाजारी कीमत 7 लाख 37 हजार 989 थी। वही खुद के पास 850 ग्राम चांदी व पत्नी के पास 2. 45 किलो ग्राम चांदी थी।

इस बार 2009 के नामांकन में बद्रीराम जाखड़ नहीं अपने पास 181. 04 ग्राम सुना बताया है। जिसकी बाजारी कीमत 5 लाख 99 हजार 838 रूपए है। साथ ही उनकी पत्नी के पास 26 लाख 3हजार 532 की कीमत के 816.23 ग्राम सोना है। दोनों के पास मिलाकर करीब 1 किलो से अधिक सोना है। वहीं जाखड़ के पास 1 किलो वह 360 ग्राम तो पत्नी के पास 3 किलो 560 ग्राम चांदी है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.