आपको बता दें कि प्रथम चरण में लगभग 29 लाख 50,000 का कर्ज माफ होगा. यह सटिफिकेट गुरूवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना देंगे. वहीं सहकारिता समिति नाथद्वारा के बैंक प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि आज 70 से अधिक किसानों को कर्ज माफी के सर्टिफिकेट दिए जाएंगे. वहीं किसान कर्ज माफी को लेकर किसानों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह लोन माफी को लेकर काफी खुश हैं.
वहीं दूसरे चरण में शुक्रवार यानी 8 फरवरी को देवगढ़ तहसील सांगावास में ,भीम तहसील में, बरार में ऋण माफी शिविर लगाया जाएगा .वहीं 9 फरवरी को राजसमंद तहसील में धोइंदा और सनवाड़ में ग्राम सेवा सहकारी समिति में ऋण माफी शिविर आयोजित किया जाएगा.