ETV Bharat / state

राजसमंद में सहकारिता मंत्री 70 किसानों को बांटेंगे कर्जमाफी सर्टिफिकेट...सुनिए किसानों का क्या कहना है - rajasthan

राजसमंद. प्रदेशभर में किसानों को लोन माफी के सर्टिफिकेट दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसके चलते राजसमंद में पहले चरण में मंडियाना और उथनोल सहकारी समिति के 70 से अधिक किसानों को गुरूवार को लोन माफी के सर्टिफिकेट दिए जाएंगे.

http://10.10.50.75:6060//finalout2/rajasthan-nle/thumbnail/07-February-2019/2384794_246_76a70e2f-5247-4624-99bf-a6327c997f31.png
author img

By

Published : Feb 7, 2019, 5:04 PM IST

आपको बता दें कि प्रथम चरण में लगभग 29 लाख 50,000 का कर्ज माफ होगा. यह सटिफिकेट गुरूवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना देंगे. वहीं सहकारिता समिति नाथद्वारा के बैंक प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि आज 70 से अधिक किसानों को कर्ज माफी के सर्टिफिकेट दिए जाएंगे. वहीं किसान कर्ज माफी को लेकर किसानों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह लोन माफी को लेकर काफी खुश हैं.


देखें वीडियो
कुछ किसान पिछली वसुंधरा सरकार के कर्ज माफी और गहलोत सरकार की कर्ज माफी में चर्चा करते हुए भी नजर आए. जिन्होंने कहा कि वसुंधरा सरकार ने 50,000 तक का कर्ज माफ किया था .लेकिन गहलोत सरकार ने दो लाख तक का कर्ज माफ कर हमें आज सर्टिफिकेट भी देंगे. आपको बता दें कि यह उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने 30-11-2018 के पहले कर्ज लिया हुआ था.
undefined


वहीं दूसरे चरण में शुक्रवार यानी 8 फरवरी को देवगढ़ तहसील सांगावास में ,भीम तहसील में, बरार में ऋण माफी शिविर लगाया जाएगा .वहीं 9 फरवरी को राजसमंद तहसील में धोइंदा और सनवाड़ में ग्राम सेवा सहकारी समिति में ऋण माफी शिविर आयोजित किया जाएगा.

आपको बता दें कि प्रथम चरण में लगभग 29 लाख 50,000 का कर्ज माफ होगा. यह सटिफिकेट गुरूवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना देंगे. वहीं सहकारिता समिति नाथद्वारा के बैंक प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि आज 70 से अधिक किसानों को कर्ज माफी के सर्टिफिकेट दिए जाएंगे. वहीं किसान कर्ज माफी को लेकर किसानों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह लोन माफी को लेकर काफी खुश हैं.


देखें वीडियो
कुछ किसान पिछली वसुंधरा सरकार के कर्ज माफी और गहलोत सरकार की कर्ज माफी में चर्चा करते हुए भी नजर आए. जिन्होंने कहा कि वसुंधरा सरकार ने 50,000 तक का कर्ज माफ किया था .लेकिन गहलोत सरकार ने दो लाख तक का कर्ज माफ कर हमें आज सर्टिफिकेट भी देंगे. आपको बता दें कि यह उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने 30-11-2018 के पहले कर्ज लिया हुआ था.
undefined


वहीं दूसरे चरण में शुक्रवार यानी 8 फरवरी को देवगढ़ तहसील सांगावास में ,भीम तहसील में, बरार में ऋण माफी शिविर लगाया जाएगा .वहीं 9 फरवरी को राजसमंद तहसील में धोइंदा और सनवाड़ में ग्राम सेवा सहकारी समिति में ऋण माफी शिविर आयोजित किया जाएगा.

Intro:राजसमंद जिले में पहले चरण में मंडियाना और उथनोल सहकारी समिति के 70 से अधिक किसानों को पहले चरण में लोन माफी के सर्टिफिकेट दिए जाएंगे जिनमें लगभग आज प्रथम चरण में 29 लाख 50,000 का कर्ज माफ होगा यह सटिफिकेट आज सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना देंगे वहीं सहकारिता समिति नाथद्वारा के बैंक प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि आज 70 से अधिक किसानों को कर्ज माफी के सर्टिफिकेट दिए जाएंगे वहीं किसान कर्ज़ माफी को लेकर किसानों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह काफी खुश है लोन माफी को लेकर


Body:वहीं कुछ किसान पिछली वसुंधरा सरकार के कर्ज माफी और गहलोत सरकार की कर्ज माफी में चर्चा करते हुए भी नजर आए जिनका कहना था कि वसुंधरा सरकार ने पचास हजार तक का कर्ज माफ किया था लेकिन गहलोत सरकार ने दो लाख तक का कर्ज माफ कर हमें आज सर्टिफिकेट देंगे आपको बता दें कि यह उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने 30-11-2018के पहले कर्ज लिया हुआ था


Conclusion:वहीं दूसरे चरण में कल यानी कि 8 फरवरी को देवगढ़ तहसील सांगावास में भीम तहसील में बरार में ऋण माफी शिविर लगाया जाएगा वहीं 9 फरवरी को राजसमंद तहसील में धोइंदा व सनवाड मैं ग्राम सेवा सहकारी समिति में ऋण माफी शिविर आयोजित किया जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.