गंगानगर/जयपुर. गंगानगर में रविवार दोपहर को एक और किसान ने आत्महत्या कर ली. किसान ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की साथ ही सुसाइड नोट भी छोड़ा. इस वीडियो और नोट में किसान ने अपनी मौत का जिम्मेदार अशोक गहलोत और सचिन पायवट को बताया है. उसने सरकार की ओर से कर्जमाफी के ऐलान के बाद भी कर्जमाफी ना होने पर खुदकुशी करने की वजह बताई.
सुसाइड नोट में किसान ने लिखा है कि 'मैं सोहनलाल कड़ेला आज अपनी जीवनलीला समाप्त करने जा रहा हूं. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. इस मौत के जिम्मेदार गहलोत, सचिन पायलट हैं. उन्होंने वायदा किया था कि दस दिन में आपका कर्जा माफ कर देंगे, हमारी सरकार आई तो. अब इनके वादे का क्या होगा. भाइयों से विनती है कि मेरी लाश तब तक न उठाना जब तक सभी भाइयों का कर्ज माफ ना हो. आज सरकार झुकाने का वक्त आ गया है. अब इनका मतलब निकल गया है. सभी भाइयों से विनती है कि मैं किसान भाइयों के लिए मरने जा रहा हूं. सबका भला होना चाहिए. किसान की एकता को आज दिखाना है. मेरी मौत का मुकदमा अशोक गहलोत पर कर देना. यह आपसे विनती है. मेरे गांव ठाकरी के वासियों से विनती करता हूं कि गांव में एकता बनाए रखना. मेरा घर, मेरा परिवार आप लोगों के भरोसे छोड़कर जा रहा हूं. मेरे परिवार का ख्याल रखना'
सोहनलाल द्वारा सुसाइड करने की घटना पर आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी की और शव का पोस्टमार्टम नहीं करने देने पर अड़ गए. हालांकि बाद में पुलिस-प्रशासन ने कर्जा तुरंत माफ़ करने का आश्वाशन देकर पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को राजी किया और आनन-फानन में पोस्टमार्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया. उधर किसान सोहनलाल द्वारा मृत्यु से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में किसानो का कर्ज माफ़ नहीं करने के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उपमुख्यमंत्री को जिम्मेवार बताने के बाद किसान नेताओं ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.
इस खबर को सबसे पहले ईटीवी भारत ने ब्रेक किया जिसके बाद इस पार सियासत शुरू हो गई. वसुंधरा राजे ने इस पर ट्विट करते हुए दुख जताया और गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं आज इस मामले पर वागड़ दौरे पर पहुंचे सीएम गहलोत से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक यह खबर मीडिया में सिर्फ आई है.इस रिपोर्ट मंगाई है और जांच करवा रहे है.
किसान खुदकुशी की ईटीवी भारत की खबर पर बोले सीएम गहलोत- मैं मामले को दिखवा रहा हूं...जांच करवाएंगे - Special Story
श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र के ठाकरी गांव में सोहनलाल मेघवाल नामक किसान ने रविवार दोपहर में जहर खाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक किसान सोहनलाल मेघवाल राज्य सरकार द्वारा कर्ज माफ की घोषणा करने के बाद भी कर्ज माफ़ नहीं होने को लेकर परेशान था. सोहनलाल के सिंडिकेट व ओबीसी बैंक खातों में लगभग तीन लाख रूपये के करीब बैंक का ऋण होने के कारण बैंक की तरफ से लगातार दबाव बनाया जा रहा था.मृतक के पास सुसाइड नोट भी मिला है.
गंगानगर/जयपुर. गंगानगर में रविवार दोपहर को एक और किसान ने आत्महत्या कर ली. किसान ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की साथ ही सुसाइड नोट भी छोड़ा. इस वीडियो और नोट में किसान ने अपनी मौत का जिम्मेदार अशोक गहलोत और सचिन पायवट को बताया है. उसने सरकार की ओर से कर्जमाफी के ऐलान के बाद भी कर्जमाफी ना होने पर खुदकुशी करने की वजह बताई.
सुसाइड नोट में किसान ने लिखा है कि 'मैं सोहनलाल कड़ेला आज अपनी जीवनलीला समाप्त करने जा रहा हूं. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. इस मौत के जिम्मेदार गहलोत, सचिन पायलट हैं. उन्होंने वायदा किया था कि दस दिन में आपका कर्जा माफ कर देंगे, हमारी सरकार आई तो. अब इनके वादे का क्या होगा. भाइयों से विनती है कि मेरी लाश तब तक न उठाना जब तक सभी भाइयों का कर्ज माफ ना हो. आज सरकार झुकाने का वक्त आ गया है. अब इनका मतलब निकल गया है. सभी भाइयों से विनती है कि मैं किसान भाइयों के लिए मरने जा रहा हूं. सबका भला होना चाहिए. किसान की एकता को आज दिखाना है. मेरी मौत का मुकदमा अशोक गहलोत पर कर देना. यह आपसे विनती है. मेरे गांव ठाकरी के वासियों से विनती करता हूं कि गांव में एकता बनाए रखना. मेरा घर, मेरा परिवार आप लोगों के भरोसे छोड़कर जा रहा हूं. मेरे परिवार का ख्याल रखना'
सोहनलाल द्वारा सुसाइड करने की घटना पर आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी की और शव का पोस्टमार्टम नहीं करने देने पर अड़ गए. हालांकि बाद में पुलिस-प्रशासन ने कर्जा तुरंत माफ़ करने का आश्वाशन देकर पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को राजी किया और आनन-फानन में पोस्टमार्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया. उधर किसान सोहनलाल द्वारा मृत्यु से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में किसानो का कर्ज माफ़ नहीं करने के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उपमुख्यमंत्री को जिम्मेवार बताने के बाद किसान नेताओं ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.
इस खबर को सबसे पहले ईटीवी भारत ने ब्रेक किया जिसके बाद इस पार सियासत शुरू हो गई. वसुंधरा राजे ने इस पर ट्विट करते हुए दुख जताया और गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं आज इस मामले पर वागड़ दौरे पर पहुंचे सीएम गहलोत से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक यह खबर मीडिया में सिर्फ आई है.इस रिपोर्ट मंगाई है और जांच करवा रहे है.
श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र के ठाकरी गांव में सोहनलाल मेघवाल नामक किसान ने रविवार दोपहर में जहर खाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक किसान सोहनलाल मेघवाल राज्य सरकार द्वारा कर्ज माफ की घोषणा करने के बाद भी कर्ज माफ़ नहीं होने को लेकर परेशान था. सोहनलाल के सिंडिकेट व ओबीसी बैंक खातों में लगभग तीन लाख रूपये के करीब बैंक का ऋण होने के कारण बैंक की तरफ से लगातार दबाव बनाया जा रहा था.मृतक के पास सुसाइड नोट भी मिला है.
गंगानगर में रविवार दोपहर को एक और किसान ने आत्महत्या कर ली. किसान ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की साथ ही सुसाइड नोट भी छोड़ा. इस वीडियो और नोट में किसान ने अपनी मौत का जिम्मेदार अशोक गहलोत और सचिन पायवट को बताया है. उसने सरकार की ओर से कर्जमाफी के ऐलान के बाद भी कर्जमाफी ना होने पर खुदकुशी करने की वजह बताई.
सुसाइड नोट में किसान ने लिखा है कि 'मैं सोहनलाल कड़ेला आज अपनी जीवनलीला समाप्त करने जा रहा हूं. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. इस मौत के जिम्मेदार गहलोत, सचिन पायलट हैं. उन्होंने वायदा किया था कि दस दिन में आपका कर्जा माफ कर देंगे, हमारी सरकार आई तो. अब इनके वादे का क्या होगा. भाइयों से विनती है कि मेरी लाश तब तक न उठाना जब तक सभी भाइयों का कर्ज माफ ना हो. आज सरकार झुकाने का वक्त आ गया है. अब इनका मतलब निकल गया है. सभी भाइयों से विनती है कि मैं किसान भाइयों के लिए मरने जा रहा हूं. सबका भला होना चाहिए. किसान की एकता को आज दिखाना है. मेरी मौत का मुकदमा अशोक गहलोत पर कर देना. यह आपसे विनती है. मेरे गांव ठाकरी के वासियों से विनती करता हूं कि गांव में एकता बनाए रखना. मेरा घर, मेरा परिवार आप लोगों के भरोसे छोड़कर जा रहा हूं. मेरे परिवार का ख्याल रखना'
सोहनलाल द्वारा सुसाइड करने की घटना पर आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी की और शव का पोस्टमार्टम नहीं करने देने पर अड़ गए. हालांकि बाद में पुलिस-प्रशासन ने कर्जा तुरंत माफ़ करने का आश्वाशन देकर पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को राजी किया और आनन-फानन में पोस्टमार्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया. उधर किसान सोहनलाल द्वारा मृत्यु से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में किसानो का कर्ज माफ़ नहीं करने के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उपमुख्यमंत्री को जिम्मेवार बताने के बाद किसान नेताओं ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.
इस खबर को सबसे पहले ईटीवी भारत ने ब्रेक किया जिसके बाद इस पार सियासत शुरू हो गई. वसुंधरा राजे ने इस पर ट्विट करते हुए दुख जताया और गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं आज इस मामले पर वागड़ दौरे पर पहुंचे सीएम गहलोत से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक यह खबर मीडिया में सिर्फ आई है.इस रिपोर्ट मंगाई है और जांच करवा रहे है.
वहीं मामले में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के मिली जानकारी के मुताबिक जिस किसान ने आत्महत्या की वो किसी तरह के कर्ज में दबा हुआ नहीं था. साथ ही उन्होंने कहा आचार संहिता होने की वजह से हम किसानों की कर्जमाफ नहीं कर पाए. लेकिन अब करेंगे.
पुलिस भी मामले की जांच कर रही है और सरकार भी अपने स्तर पर इसकी जांच कर रही है. अब देखना होगा कि आखिर इस पूरे मामले में किसान को इंसाफ मिलता है या फिर नहीं.
Conclusion: