जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विधानसभा के दौरान जनसमस्याओं को लेकर बीजेपी द्वारा किए जाने वाले विरोध पर विपक्ष को घेरते हुए कहा कि राजस्थान में बीजेपी बेवजह मटकी फोड़ प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस ने सत्ता में आने के साथ ही पानी की किल्लत से लोगों को निजात दिलाने के लिए 532 बोरिंग खुदवाए, बीजेपी अपने पूरे 5 साल में 532 बोरिंग भी नहीं कर पाई थी. इनका आंदोलन टांय-टांय फिश हो गया है. एक आंदोलन में बीजेपी भीड़ नहीं जुटा पाई हैं, हम विपक्ष में थे तब रोज आंदोलन करते थे. इस गर्मी के अंदर सड़कों पर जनता की आवाज उठाते थे. लेकिन, बीजेपी का एक भी प्रदर्शन सफल नहीं हुआ.
पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ गुलाब चंद कटारिया घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. अगर उन्हें इतना ही विधानसभा में मुद्दे उठाने की चिंता है, तो वह पहले जनता के मुद्दों को लेकर गर्मी में बाहर निकले. सड़कों पर आए भीड़ जुटाए, प्रेस में आकर बयान देने से जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होता है.प्रदेश की विपक्ष सिर्फ बयानों तक ही सीमित है. विपक्ष अपना धर्म नहीं निभा रही है.अब ये मटके उनके माथे पर ही टूटेंगे.
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पूर्व सरकार के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और उनके कारनामों का परिणाम हम भुगत रहे हैं. रोडवेज का पूरी तरीके से उन्होंने भट्टा बिठा दिया है. लेकिन हम उनके किए हुए गड्ढों को भरेंगे. और प्रदेश को एक अच्छी और सुशासन सरकार देंगे, जो उनकी अपेक्षाओं और भावनाओं पर खरी उतरे.
दरअसल बीजेपी ने पिछले दिनों प्रदेश में पानी की किल्लत को लेकर राज्य भर में जिला मुख्यालय पर मटकी फोड़ प्रदर्शन किए थे. बीजेपी ने आम जनता के मुद्दे को लेकर सरकार को सदन में घेरने की रणनीति बनाई थी. लेकिन, जिस तरीके से सत्ता पक्ष ने डिफेंसिव मोड अपनाया है. उससे साफ जाहिर है कि इस बार विधानसभा में विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए सत्तापक्ष पूरी तरह तैयार है.