जैसलमेर. जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में शुक्रवार से भारत की पहली उच्च क्षमता वाली स्वदेशी लंबी रेंज गन और धनुष की सप्लीमेंट गन अटैक एटीएजीएस फायरिंग रेंज का ट्रायल शुरू हो गया है. अक्टूबर और अगस्त 18 में उनके अंतिम परीक्षणों में बंदूक ने 47.2 लंबी दूरी तय की थी. जो दुनिया की सबसे लंबी दूरी थी.
बता दें कि सेना ने प्रारंभिक निर्देशों और गुणात्मक आवश्यकताओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. डीआरडीओ और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस गन का ट्रायल चल रहा है. सूत्रों ने बताया है कि पहले 2 दिन में 48 राउंड फायर किए गए हैं और इस राउंड फायर की टेबल बनाई जा रही है.
सैन्य सूत्रों ने बताया कि दो गन अभी परीक्षण के दौर से गुजर रही हैं. एक और गन 1 महीने में परीक्षण में शामिल हो जाएगी. अब तक विकास प्रक्रिया के हिस्से के रूप में 10 बंदूकों के उत्पादन की मंजूरी है. सूत्रों के अनुसार ATAGS को रक्षा अनुसंधान और रक्षा संगठन द्वारा दो समांतर पटरियों पर विकसित किया जा रहा है . इससे भारतीय सेना अधिक मजबूत होगी.