ऐसे में ई मित्र पर जाकर अपनी प्रक्रिया पूरी करने को कहा जा रहा है. इसमें सबसे बड़ी समस्या यह उभर कर आ रही है की आखिर भत्ते के दायरे में कौन-कौन से अभ्यर्थी होंगे. हम सबसे पहले आपको पंजीयन और अप्लाई प्रक्रिया के बारे में बताएंगें.
कार्यालय जाना आने की झंझट से मुक्ति
बेरोजगारी भत्ते के लिए आपको किसी भी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. इंटरनेट के इस युग में गांव से लेकर शहर तक ईमित्र सेवाएं संचालित है. यदि आप किसी दुर्गम इलाके में भी रहते हैं तो निकटवर्ती कस्बे में संचालित ई मित्र सेवा केंद्र पर पहुंच जाइए. यदि आप एंड्रॉयड मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो इंटरनेट दायरे में आने के साथ ही रजिस्ट्रेशन अप्लाई प्रक्रिया को आसानी से निपटा सकते हैं.
आवश्यक दस्तावेज
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से पहले आप अपने दस्तावेज चेक कर लें.इसके लिए राजस्थान का मूल निवासी होने के साथ स्नातक होना आवश्यक है.एक परिवार के 2 सदस्य ही भत्ते के हकदार होंगे.इसके साथ ही परिवार की income ₹2,00,000 वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिए.पुरुष के लिए 30 वर्ष अधिकतम उम्र तय की गई है. वहीं महिला विकलांग और sc-st के अभ्यर्थी 35 साल तक की उम्र तक अप्लाई कर सकेंगे.यह भत्ता 2 साल तक मिलेगा.
हालांकि इसमें मूल निवासी होने के साथ एजुकेशन किसी अन्य स्टेट से करने पर क्या होगा? आय प्रमाण पत्र प्रारूप परिवार में किसके नाम से भरना होगा? फिलहाल इस संबंध में सरकार द्वारा कोई स्पष्ट दिशानिर्देश जारी नहीं किए गए हैं. इस कारण भी बहुत से अभ्यर्थियों के एप्लीकेशंस रिजेक्ट हो रहे हैं.
कार्यालय पहुंचे एक अभ्यर्थी ने बताया कि 15 दिन पहले ही उसकी रजिस्ट्रेशन और अप्लाई प्रक्रिया सबमिट कर दी गई लेकिन अब विभाग से एक एसएमएस आया है जिसमें पुराने आय प्रमाण पत्र फॉरमैट के आधार पर उसका एप्लीकेशन रिजेक्ट करना बताया गया है. इसके अलावा किस बैंक में खाता खुलवाना होगा यह भी अभी स्पष्ट नहीं है.भत्ते के कारण बैंकों में अभ्यर्थियों की भीड़ लग रही है.एक महिला ने बताया कि वह भी काफी दूर से आई है.उसने 2010 में बीएससी की थी क्या वह भी हकदार होंगी? पूछताछ के लिए रोजगार कार्यालय आई है.
इस संबंध में रोजगार अधिकारी का कामकाज देख रहे कार्यालय सहायक धर्मेंद्र निनामा ने बताया कि फिलहाल विभाग की ओर से कोई Guideline नहीं आई है .इस कारण भत्ते के दायरे में कौन-कौन होंगे.हम ज्यादा नहीं बता सकते.वैसे अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की जरूरत नहीं है.अपने घर बैठकर ही ई मित्र और एंड्राइड मोबाइल से रजिस्ट्रेशन और अप्लाई प्रोसेस पूरा कर सकता है.अब तक बांसवाड़ा जिले में 10,000 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.1 मार्च से भत्ता मिलना शुरू होगा.1 मार्च से पहले रजिस्ट्रेशन और अप्लाई अंतिम होने की चर्चा चल रही है.यह गलत है.यह प्रक्रिया निरंतर चलती