हनुमानगढ़. भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन करते हुए सिख समाज ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई. इस दौरान सभी ने एक राय होकर निर्णय लिया कि शुक्रवार को आरोपी की गिरफ्तारी न होने की स्थिति में सोमवार को भगत सिंह चौक पर दोबारा धरना करेंगे.
नूर खालसा फौज के प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खालसा साजन दिवस पर गुरुद्वारा साहिब में महंगा सिंह के साथ सोहन सिंह जो कि पूर्व सरपंच है, उसने मारपीट की और दाढ़ी के बाल नोच लिए. जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचा है. उन्होंने सोहन सिंह के खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई है. पुलिस ने याचिकाकर्ताओं को आश्वासन दिया था कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे सिख समाज में आक्रोश है. आक्रोश के चलते उन्होंने भगत सिंह चौक पर चक्का जाम लगा दिया. बाद में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई की जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाए वरना वह उग्र आंदोलन करेंगे और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगें.
सिख के अपमान से समाज में आक्रोश, किया चक्का जाम - धरना
हनुमानगढ़ के गांव मक्कासर में कुछ दिन पूर्व सिख के अपमान करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अपमान के बाद सिख समुदाय ने थाने में मामला दर्ज करवाया था लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिससे आक्रोशित सिख समुदाय ने आज भगत सिंह चौक पर चक्का जाम कर दिया.
हनुमानगढ़. भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन करते हुए सिख समाज ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई. इस दौरान सभी ने एक राय होकर निर्णय लिया कि शुक्रवार को आरोपी की गिरफ्तारी न होने की स्थिति में सोमवार को भगत सिंह चौक पर दोबारा धरना करेंगे.
नूर खालसा फौज के प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खालसा साजन दिवस पर गुरुद्वारा साहिब में महंगा सिंह के साथ सोहन सिंह जो कि पूर्व सरपंच है, उसने मारपीट की और दाढ़ी के बाल नोच लिए. जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचा है. उन्होंने सोहन सिंह के खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई है. पुलिस ने याचिकाकर्ताओं को आश्वासन दिया था कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे सिख समाज में आक्रोश है. आक्रोश के चलते उन्होंने भगत सिंह चौक पर चक्का जाम लगा दिया. बाद में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई की जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाए वरना वह उग्र आंदोलन करेंगे और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगें.
Body:भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन करते हुए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई गई वहीं चेताया गया कि यदि दोषी को सलाखों के पीछे नहीं भेजा गया तो लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया जाएगा इस दौरान सभी ने एक राय होकर निर्णय लिया कि शुक्रवार को आरोपी की गिरफ्तारी न होने की स्थिति में सोमवार को भगत सिंह चौक पर दोबारा धरना लगाया जाएगा एक नूर खालसा फौज के प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप सिंह हनुमानगढ़ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खालसा साजन दिवस पर गुरुद्वारा साहिब में अमृतसरी एक महंगा सिंह के साथ सोहन सिंह जो कि पूर्व सरपंच है उसने मारपीट की और दाढ़ी के बाल नोच लिए जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचा जिससे समुदाय में आक्रोश फैल गया उन्होंने सोहन सिंह के खिलाफ थाने में अर्जी दी एफ आई आर दर्ज करवाई पुलिस ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे उनमें और आक्रोश फैल गया आक्रोश के चलते उन्होंने भगत सिंह चौक पहुंचकर किया और जाम लगा दिया बाद में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाए वरना वह उग्र आंदोलन करेंगे और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर देंगे बाईट कुलदीप सिंह,प्रवक्ता एक नूर ख़ालसा फौज
Conclusion:हालांकि पूर्व में भी पुलिस ने आश्वासन दिया था कि आरोपी सोहन सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी पुलिस ने समुदाय से यह भी कहा था कि मिल बैठकर मामला सुलझा लिया जाए जिससे सिख समुदाय में और आक्रोश फैल गया उन्होंने कहा कि सोहन सिंह ने उनके धार्मिक भावनाओं को भड़काया है आघात पहुंचाया है वह बर्दाश्त नहीं करेंगे उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए अब देखना होगा कि आज के प्रदर्शन के बाद सोहन सिंह की गिरफ्तारी होती है या नहीं