मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिनों से जोधपुर प्रवास के दौरान लोकसभा चुनावों को लेकर लगातार राजनीतिक मुलाकातें करते रहे. शनिवार को सुबह सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री ने हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए नारायण रामबेडा को बुलाया तो एक बारगी कयास लगने लगे कि कहीं पाली से टिकट तो नहीं मांग रहे. बाद में बेडा ने खुद ही कहा कि वे टिकट मांगने नहीं गए. सिर्फ चुनावों को लेकर सीएम से चर्चा हुई कि चुनाव कैसे लडवाना है.
इसी तरह से नागौर जिले के नावां से विधायक एवं उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी भी जोधपुर पहुंचे. उन्होंने भी सीएम से मुलाकात की लेकिन उन्होंने मुलाकात को लेकर कोई हवाला नहीं दिया. चौधरी नागौर जिले से कांग्रेस के लिए उम्मीदवार हो सकते हैं क्योंकि वे युवा हैं और हनुमान बेनीवाल को टक्कर देने में सक्षम है. ऐसे में गहलोत उन पर दांव खेल सकते है. हालांकि वर्तमान में नागौर से सबसे आगे पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा का नाम चल रहा है.
इसी तरह से अंता विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री प्रमोद जैन भाया भी जोधपुर पहुंचे. भाया गत लोकसभा चुनाव में दुष्यंत सिंह के सामने सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि पार्टी की लाइन के अनुसार किसी विधायक को लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा. लेकिन शुक्रवार को ही गहलोत ने कहा था कि उनकी नजर में सिर्फ जीताउ होना ही उम्मीदवार की योग्यता है.
ऐसे में गहलोत लेकसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए 2004 व 2009 की रणनीति अपना सकते हैं. शनिवार को गहलोत जोधपुर जिले के लोहावट, लूणी में सभा के बाद पाली व जालौर जिले में सभाएं करेंगे. रविवार को सिरोही जाने का भी कार्यक्रम है. जालौर सिरोही में रूकने की एक वजह इस सीट से वैभव गहलोत का नाम चलना भी माना जा रहा है.
सर्जिकल स्ट्राइक फर्जी है- रामबेडा
कांग्रेस के नेता जो की पूर्व में एक बार भोपालगढ से दिग्गज कांग्रेसी परसराम मदेरणा को हराकर भाजपा के विधायक के रूप में विधानसभा पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्टाइक फर्जीवाडा है. सिर्फ चुनाव जीतने के लिए जतन किए जा रहे हैं.