ETV Bharat / state

बांसवाड़ा के घटोल में आबकारी विभाग की अवैध शराब दुकान पर कार्रवाई

घाटोल में बुधवार को आबकारी विभाग ने अवैध शराब की दुकानों पर कार्रवाई कर अवैध शराब जब्त की.इस दौरान अवेध दुकान संचालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा.

आबकारी विभाग की अवैध शराब की दुकान पर कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 12:48 PM IST

बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी थाना पुलिस घाटोल ने बुधवार को घाटोल के तेलीवाड़ा मोहल्ले में कार्रवाई कर 232 पव्वे देसी मदिरा प्रिंस और 55 पव्वे अंग्रेजी विभिन्न ब्रांड की शराब पकड़ी है. आबकारी थानाधिकारी हेमराज जाठ ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर आबकारी थाना पुलिस ने मय जाप्ता घाटोल के तेलीवाड़ा में मूलचंद कलाल के निवास पर कार्रवाई की. इस दौरान मूलचंद के निवास से 28 पव्वे देशी मदिरा जब्त की गई. वहीं मूलचंद के नया बस स्टैण्ड स्थित गोदाम में बड़ी मात्रा के शराब छुपा रखने की जानकारी मिलने पर वहां भी कार्रवाई की गई. जहां से 204 पव्वे देशी मदिरा प्रिंस और 55 पव्वे विभिन्न ब्रांड के जब्त किये गए.

आबकारी विभाग की अवैध शराब की दुकान पर कार्रवाई

घाटोल कस्बे के तेलीवाड़ा मोहल्ले में पिछले कई दिनों से बेखौफ शराब बेची जा रही है. ग्रामीणों की कई शिकायतों के बाद भी आबकारी और पुलिस विभाग कार्रवाई करने से बच रहे थे. ऐसे में चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने भी आधी अधूरी कार्रवाई की. इस दौरान मूलचंद मौके से फरार हो गया.जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

तेलीवाड़ा मोहल्ले में करीब 3 से 4 अवैध शराब की दुकानों का संचालन हों रहा है और आबकारी विभाग ने बुधवार को सिर्फ एक दुकान में कार्रवाई कर खानापूर्ति की. बाकी दूसरी दुकानों की ओर ध्यान नहीं दिया .जिसे देख आबकारी की मिलीभगत का खेल साफ तौर पर दिख रहा है.

बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी थाना पुलिस घाटोल ने बुधवार को घाटोल के तेलीवाड़ा मोहल्ले में कार्रवाई कर 232 पव्वे देसी मदिरा प्रिंस और 55 पव्वे अंग्रेजी विभिन्न ब्रांड की शराब पकड़ी है. आबकारी थानाधिकारी हेमराज जाठ ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर आबकारी थाना पुलिस ने मय जाप्ता घाटोल के तेलीवाड़ा में मूलचंद कलाल के निवास पर कार्रवाई की. इस दौरान मूलचंद के निवास से 28 पव्वे देशी मदिरा जब्त की गई. वहीं मूलचंद के नया बस स्टैण्ड स्थित गोदाम में बड़ी मात्रा के शराब छुपा रखने की जानकारी मिलने पर वहां भी कार्रवाई की गई. जहां से 204 पव्वे देशी मदिरा प्रिंस और 55 पव्वे विभिन्न ब्रांड के जब्त किये गए.

आबकारी विभाग की अवैध शराब की दुकान पर कार्रवाई

घाटोल कस्बे के तेलीवाड़ा मोहल्ले में पिछले कई दिनों से बेखौफ शराब बेची जा रही है. ग्रामीणों की कई शिकायतों के बाद भी आबकारी और पुलिस विभाग कार्रवाई करने से बच रहे थे. ऐसे में चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने भी आधी अधूरी कार्रवाई की. इस दौरान मूलचंद मौके से फरार हो गया.जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

तेलीवाड़ा मोहल्ले में करीब 3 से 4 अवैध शराब की दुकानों का संचालन हों रहा है और आबकारी विभाग ने बुधवार को सिर्फ एक दुकान में कार्रवाई कर खानापूर्ति की. बाकी दूसरी दुकानों की ओर ध्यान नहीं दिया .जिसे देख आबकारी की मिलीभगत का खेल साफ तौर पर दिख रहा है.

Intro:घाटोल- बुधवार को आबकारी विभाग ने अवैध शराब की दुकानों पर कार्यवाही कर हकारो की अवैध शराब जब्त की।इस दौरान अवेध दुकान संचालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। Body:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी थाना पुलिस घाटोल ने बुधवार को घाटोल के तेलीवाड़ा मोहल्ले में कार्यवाही कर 232 पव्वे देसी मदिरा प्रिंस व 55 पव्वे अंग्रेजी विभिन्न ब्रांड की शराब पकड़ी। आबकारी थानाधिकारी हेमराज जाठ ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर आबकारी थाना पुलिस ने मय जाप्ता घाटोल के तेलीवाड़ा में मूलचंद कलाल के निवास पर कार्यवाही की इस दौरान मूलचंद के निवास 28 पव्वे देशी मदिरा जब्त की। इसी दौरान मूलचंद के नया बस स्टेण्ड स्थित गोदाम में बड़ी मात्रा के शराब छुपा रखने की जानकारी मिलने पर मूलचंद के नया बस स्टेण्ड गोदाम पर कार्यवाही कर गोदाम से 204 पव्वे देशी मदिरा प्रिंस व 55 पव्वे विभिन्न ब्रांड के जब्त किये।Conclusion:घाटोल कस्बे के तेलीवाड़ा मोहल्ले में घनी आबादी वाले क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बेख़ौफ शराब बेची जा रही है। ग्रामीणों की कई कर शिकायत के बाद भी आबकारी व पुलिस विभाग कार्यवाही करने से बच रहे थे। ऐसे में चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने भी आधी अधूरी कार्यवाही की इस दौरान मूलचंद मोके से फरार हो गया।जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्यवाही कर रही है।तेलीवाड़ा मोहल्ले में करीब 3 से 4 अवैध शराब की दुकानों का संचालन हों रहा है।ओर आबकारी विभाग ने बुधवार को एक दुकान में कार्यवाही के कर खानापूर्ति कर ली। बाकी दूसरी दुकानों की ओर ध्यान नही दिया।जिसे देख आबकारी की मिलीभगत का खेल साफ तौर पर दिख रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.