गुरूवार को स्यानण गांव में किसान ऋण माफी शिविर का आयोजन हुआ, शिविर में जिले के प्रभारी मंत्री ने 53 किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र दिया. ऋण माफी के प्रमाण पत्र लेने के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जिले के 79 हजार 405 किसानों को करीब 231 करोड़ की ऋण माफी का लाभ मिलेगा.
गहलोत सरकार ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देते हुए प्रदेश में ऋण माफी शिविर के प्रथम चरण का आगाज चूरु जिले में सुजानगढ़ तहसील से किया गया है. इस मौके पर प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सहकारी बैंकों के साथ-साथ बड़े किसानों द्वारा अन्य कमर्शियल बैंकों से लिए गए कृषि ऋण माफ करने की प्रक्रिया पर भी सरकार काम कर रही है.
मंत्री गर्ग ने कहा कि योजना में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है. फिर भी जिला एंव राज्य स्तर पर परिवेदना केंद्र स्थापित किए गए हैं. जिन पर किसी भी प्रकार की अनियमितता या पात्रता के बावजूद लाभ नहीं मिलने की शिकायत किसी भी व्यक्ति द्वारा की जा सकती है.
परमेश्वरलाल ने बताया की उसका पैतालीस हजार पांच सौ पच्चीस रुपये का कर्ज माफ हुआ है जिससे वह अपनी 13 अप्रैल को होने वाली बेटी सुनीता की शादी में लगाएगा. परमेश्वर लाल ने बताया कि उसके यह पैसे बेटी की शादी से पहले मिलेंगे तो उसके बहुत काम आएंगे. इसी तरह शिविर में प्रमाण पत्र लेने के बाद जब किसानों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे पैतीस हजार रुपये कर्ज के पैसे बैंक को देने थे लेकिन अब बैंक मुझे देगी.