बूंदी. जिले में शनिवार का दिन हत्या के नाम पर रहा, जिले में हत्या के दो मामले सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है. पहला मामला केशोरायपाटन के सुवासा गांव में सामने आया था, जहां पर शराब पार्टी में विवाद के बाद युवक की हत्या कर दी. वहीं देर रात्रि बूंदी शहर के कोतवाली थाना इलाके के बहादुर सिंह सर्किल स्थित वन विभाग के कार्यालय के सामने खाली पड़ी भूमि में युवक का खून से लथपथ हुआ शव मिला.
प्रथम दृष्टया युवक पर किसी बदमाश ने चाकू से रौंदकर हत्या करना सामने आया है. पुलिस को मौके पर चाकू अभी मिला है और एक संदिग्ध अवस्था में बाइक मिली है. सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक मनोज शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह पालीवाल व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और इलाके में छानबीन कर साक्ष्य जुटाए. लेकिन देर रात्रि का वक्त होने के चलते पुलिस को साक्ष्य जुटाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ेंः उदयपुर: पिंडवाड़ा हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, एक महिला की मौके पर ही मौत
ऐसे में उच्च अधिकारियों ने इलाके की भूमि को पूरी तरह से सीज करवा दिया है. उधर युवक की हत्या किसने की इस मामले में पुलिस ने नाकेबंदी करवा कर इलाके में छानबीन शुरू कर दी है. मृतक युवक की पहचान हिंडोली निवासी प्रेमलाल के नाम से हुई है. लेकिन जिस तरीके से युवक पर धारदार चाकू से वार किए, इससे साफ तौर से जाहिर होता है कि कोई आप से दुश्मनी ही रंजीश बनी है.
शहर के बीचों बीच हुई युवक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल मृतक युवक के शव का जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जहां सुबह मेडिकल बोर्ड से युवक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. लेकिन बूंदी जिले में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और हत्या पर हत्या होती जा रही हैय. कही ना कही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठते हुए नजर आ रहे हैं.