बूंदी. जिले के हिंडोली इलाके के दबलाना थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर और कार की भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन सदस्य की मौत हो गई. इनमें मां के साथ बेटा और बेटी शामिल है. जबकि 6 जने गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना नेशनल हाईवे 148 पर दबलाना थाना क्षेत्र के दुर्गापुरा गांव के नजदीक हुई है जिसमें ट्रैक्टर और कार आमने सामने टकरा गए. घायलों को आनन-फानन में हिंडोली के अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने महिला और उसके दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों के शव को हिंडोली के अस्पताल में रखा गया है. आज शवों का पोस्टमार्टम होगा.
दबलाना थाने के एसएचओ रमेश मेरोठा ने बताया कि कोटा निवासी किशनलाल और उनका दामाद राजू लाल का परिवार चौथ का बरवाड़ा दर्शन के लिए गया था. वहां से वापस लौट रहा था.कार में 9 जने सवार थे. इस दौरान कार और गिट्टी से भरे ट्रैक्टर में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. कार नैनवा की तरफ से हिंडौली जा रही थी जबकि ट्रैक्टर विपरीत दिशा से आ रहा था. इनमें आमने-सामने की भिड़ंत हो गई है. हादसे के बाद काफी देर यातायात भी बाधित रहा.
पढ़ें. Accident In Nagaur: नागौर में बड़ा सड़क हादसा, 3 महिलाओं की मौत 11 घायल
इसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से हिंडोली के अस्पताल ले जाया गया. जहां कार में राजू लाल की 40 वर्षीय पत्नी रीना सैनी, बेटा केशव और बेटी कृष्णा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य छह जनों का उपचार जारी है.