बूंदी. मातृ एवं शिशु अस्पताल के जनाना विंग में रविवार को महिला पेशेंट ने दो स्टाफ कर्मचारियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़ित ने महिला थाने में आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया है. मंगलवार को कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता और समाज के लोगों ने हाथों में थालियां लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. पीड़िता ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.
क्या है पूरा मामला
रविवार को नैनवा रोड निवासी एक महिला की 17 अक्टूबर को अचानक से तबीयत खराब हो गई. इसके बाद परिजनों ने महिला को मातृ एवं शिशु अस्पताल में भर्ती करवाया था. जिसके बाद महिला ने आरोप लगाया कि रात के करीब 1 बजे अस्पताल के दो कर्मचारी आए और उन्होंने जांच की बात कही. महिला ने जब उनसे फीमेल नर्स को बुलाने को कहा तो उन्होंने उसके जेठ को ठंडा पानी लाने के लिए भेज दिया और उसकी जेठानी और उसको डांट-डपट कर अंदर ले गए. जहां उसके साथ दोनों कर्मचारियों ने छेड़छाड़ की. वहीं अस्पताल प्रशासन इस तरह की घटना से इनकार कर रहा है. उनका कहना है कि नर्सिंग कर्मचारी महिला की ईसीजी जांच कर रहे थे. तभी महिला ने हंगामा कर दिया और कर्मचारियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने लगे.
पढ़ें: बीकानेर: फिरौती की मांग को लेकर भाजपा नेता के भतीजे के घर पर फायरिंग
वहीं दूसरी ओर अस्पताल के कर्मचारियों ने कोतवाली में राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करने की रिपोर्ट सौंपी है. जिस पर पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है. वहीं, इस आरोप के बाद कर्मचारी संघ ने विरोध जताते हुए काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया.
मामले को लेकर जहां एक तरफ महिला पक्ष के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं तो कर्मचारी भी आरोपों को नकारते हुए झूठा केस दर्ज करने के खिलाफ लगातार विरोध कर रहे हैं. महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर अस्पताल के 2 स्टाफकर्मियों पर छेड़छाड़ के आरोप में धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही मामले साफ हो पाएगा.