ETV Bharat / state

बूंदी में बारिश से बड़ा नुकसान, औषधि केंद्र में पानी भरने से लाखों की दवाइयां खराब - क्वालिटी कंट्रोल टीम बूंदी

बूंदी में बारिश के कारण जिला औषधि भंडार में पानी भर गया है. जिससे चिकित्सा विभाग को काफी नुकसान हुआ है, क्योंकि इस पानी की वजह से चिकित्सा सामग्री पूरी तरह से पानी में भीग गई है. ऐसे में बूंदी के अस्पतालों में पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है. यहां पर नुकसान का आकलन करने के लिए जल्द क्वालिटी कंट्रोल टीम बूंदी पहुंचेगी और जांच करेगी कि आखिरकार कौन सा आइटम उपयोग लायक है और कौन सा नहीं.

bundi news, जिला औषधि भंडार
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 7:38 PM IST

बूंदी. जिले में लगातार हुई भारी बारिश की वजह से ड्रग वेयर हाउस जिला औषधि भंडार के बेसमेंट में बरसाती पानी भर जाने के कारण काफी नुकसान हुआ है. सर्जिकल आइटम भीग और नम हो गए हैं और काफी खराब भी हो गए हैं. इनमें से आईवी सेट, आईवी बॉटल्स, सेनेटरी नैपकिन सहित अन्य आइटम खराब हो गए हैं.

औषधि केंद्र में भरा पानी

इस वजह से 1 दिन के लिए अस्पतालों में सप्लाई बंद हुई है. यहां पर चिकित्सा सामग्री को अब छतों पर सुखाया जा रहा है. इसके लिए अलग से एक और बिल्डिंग लेनी पड़ी है. बारिश के दौरान स्टाफ ने ड्यूटी के बाद भी वेयर हाउस में रहकर वक्त रहते सब समान को बाहर निकाला. फिर भी कई सामग्री पानी में भीग गई.

पढ़ें- ह्यूस्टन में PM मोदी के लिए किरण वर्मा बनाएंगी 'नमो थाली'

दरअसल, ड्रग वेयर हाउस के भूतल की जमीन अपने आप ही पानी भर गया है. पक्का फर्स होने के बावजूद भी जमीन में इतना पानी भर गया है कि बेसमेंट में ढाई से 3 फिट पानी भर गया. लगातार बारिश होने के चलते पानी बेसमेंट में भरता गया तो बिजली मोटर चालू करनी पड़ी और मोटर से पानी को निकालना पड़ा. शुक्र है कि दीवारों में पानी नहीं उगला होगा वरना दीवारों से दवाइयों और डेढ़ लाख कीमत से लगे बिजली पैनल भी खराब हो सकता था. प्रदेश के पहले आईएसओ सर्टिफाइड बूंदी के ड्रग्स वेयर हाउस की बिल्डिंग 27 साल पुरानी है. फिर भी काफी अच्छी कंडीशन में है. 1 महीने से लगातार बारिश के चलते यहां पर काफी पानी भर गया है.

नुकसान का आंकलन करने के लिए क्वालिटी कंट्रोल टीम को बूंदी ड्रग वेयर हाऊस अधिकारी की ओर से सूचना दे दी गई है. यहां पर क्वालिटी कंट्रोल टीम बूंदी पहुंचेगी और कौन सा आइटम उपयोग लायक है और कौन सा नहीं इसका आकलन किया जाएगा.

लेकिन जिस तरीके से बरसात आई और बेसमेंट में पानी घुसा यहां पर वक्त रहते कर्मचारियों की ओर से सामग्री को बाहर निकाल लिया गया वरना बड़ा नुकसान हो सकता था. लेकिन यह नुकसान भी किसी से कम नहीं है. हालांकि इन सब दवाइयों का बीमा हो रहा है.

बूंदी. जिले में लगातार हुई भारी बारिश की वजह से ड्रग वेयर हाउस जिला औषधि भंडार के बेसमेंट में बरसाती पानी भर जाने के कारण काफी नुकसान हुआ है. सर्जिकल आइटम भीग और नम हो गए हैं और काफी खराब भी हो गए हैं. इनमें से आईवी सेट, आईवी बॉटल्स, सेनेटरी नैपकिन सहित अन्य आइटम खराब हो गए हैं.

औषधि केंद्र में भरा पानी

इस वजह से 1 दिन के लिए अस्पतालों में सप्लाई बंद हुई है. यहां पर चिकित्सा सामग्री को अब छतों पर सुखाया जा रहा है. इसके लिए अलग से एक और बिल्डिंग लेनी पड़ी है. बारिश के दौरान स्टाफ ने ड्यूटी के बाद भी वेयर हाउस में रहकर वक्त रहते सब समान को बाहर निकाला. फिर भी कई सामग्री पानी में भीग गई.

पढ़ें- ह्यूस्टन में PM मोदी के लिए किरण वर्मा बनाएंगी 'नमो थाली'

दरअसल, ड्रग वेयर हाउस के भूतल की जमीन अपने आप ही पानी भर गया है. पक्का फर्स होने के बावजूद भी जमीन में इतना पानी भर गया है कि बेसमेंट में ढाई से 3 फिट पानी भर गया. लगातार बारिश होने के चलते पानी बेसमेंट में भरता गया तो बिजली मोटर चालू करनी पड़ी और मोटर से पानी को निकालना पड़ा. शुक्र है कि दीवारों में पानी नहीं उगला होगा वरना दीवारों से दवाइयों और डेढ़ लाख कीमत से लगे बिजली पैनल भी खराब हो सकता था. प्रदेश के पहले आईएसओ सर्टिफाइड बूंदी के ड्रग्स वेयर हाउस की बिल्डिंग 27 साल पुरानी है. फिर भी काफी अच्छी कंडीशन में है. 1 महीने से लगातार बारिश के चलते यहां पर काफी पानी भर गया है.

नुकसान का आंकलन करने के लिए क्वालिटी कंट्रोल टीम को बूंदी ड्रग वेयर हाऊस अधिकारी की ओर से सूचना दे दी गई है. यहां पर क्वालिटी कंट्रोल टीम बूंदी पहुंचेगी और कौन सा आइटम उपयोग लायक है और कौन सा नहीं इसका आकलन किया जाएगा.

लेकिन जिस तरीके से बरसात आई और बेसमेंट में पानी घुसा यहां पर वक्त रहते कर्मचारियों की ओर से सामग्री को बाहर निकाल लिया गया वरना बड़ा नुकसान हो सकता था. लेकिन यह नुकसान भी किसी से कम नहीं है. हालांकि इन सब दवाइयों का बीमा हो रहा है.

Intro:बूंदी में बारिश के कारण जिला ओषधि भंडार में पानी भर गया है जिससे काफी नुकसान इस दौरान चिकित्सा विभाग को हुआ है । क्योंकि इस पानी की वजह से चिकित्सा सामग्री पूरी तरह से पानी में भीग गई । ऐस में सप्लाई भी इस दौरान प्रभावित बूंदी के अस्पतालों में हुई है । यहां पर नुकसान का आकलन करने के लिए जल्द क्वालिटी कंट्रोल टीम बूंदी पहुंचेगी और जांच करेगी कि आखिरकार कौन सा आइटम उपयोग लायक है और कौन सा नहीं ।


Body:बूंदी । लगातार हुई भारी बारिश की वजह से ड्रग वेयर हाउस जिला औषधि भंडार के बेसमेंट में बरसाती पानी भर जाने के कारण काफी नुकसान हुआ है । सर्जिकल आइटम भीग गए हैं और नम गए हैं और काफी खराब भी हो गए हैं । इनमें से आईवी सेट , आईवी बॉटल्स , सेनेटरी नैपकिन सहित अन्य आइटम खराब हो गए हैं । इस वजह से 1 दिन के लिए अस्पतालों में सप्लाई बंद हुई है। यहां पर चिकित्सा सामग्री को अब छतों पर सुखाया जा रहा है इसके लिए अलग से एक और बिल्डिंग लेनी पड़ी है । बारिश के दौरान स्टाफ ने ड्यूटी के बाद भी वयर हाउस में रहकर वक्त रहते सब समान को बाहर निकाला । फिर भी कई सामग्री पानी में भीग गई । दरअसल बरसात के चलते जमीन पानी उगलने लगी है । ड्रग वेयर हाउस के भूतल की जमीन अपने आप ही पानी उगलने लगी है । पक्का पर्स होने के बावजूद भी जमीन में इतना पानी उगला की बेसमेंट में डाई से 3 फिट पानी भर गया । लगातार बारिश होने के चलते पानी बेसमेंट भरता गया तो बिजली मोटर चालू करनी पड़ी और मोटर से पानी को निकालना पड़ा । शुक्र है कि दीवारों में पानी नहीं उगला होगा वरना दीवारों से दवाइयों और डेढ़ लाख कीमत से लगे विधुत पैनल भी खराब हो सकता था ।


Conclusion:प्रदेश के पहले आईएसओ सर्टिफाइड बूंदी के ड्रग्स वेयर हाउस की बिल्डिंग 27 साल पुरानी है। फिर भी काफी अच्छी कंडीशन में है । 1 महीने से लगातार बारिश के चलते जमीन पानी उगलने लगी है । पिछले दिनों जल प्लावन से हालात ओर बिगड़ गए थे। नुकसान का आकलन करने के लिए क्वालिटी कंट्रोल टीम को बूंदी ड्रग वेयर हाऊस अधिकारी द्वारा सूचना दे दी गई है यहां पर क्वालिटी कंट्रोल टीम बूंदी पहुंचेगी और कौन सा आइटम उपयोग लायक है और कौन सा नहीं इसका आकलन किया जाएगा । लेकिन जिस तरीके से बरसात आई और बेसमेंट में पानी घुसा यहां पर वक्त रहते कर्मचारियों द्वारा सामग्री को बाहर निकाल लिया गया वरना बड़ा नुकसान हो सकता था । लेकिन यह नुकसान भी किसी से कम नहीं है । हालांकि इन सब दवाइयों का बीमा हो रहा है ।

बाईट - दीपक गौतम , कमर्चारी
बाईट - रमेश , कर्मचारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.