नैनवां (बूंदी). उपखंड के देई थाना इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति दलित किसान से मारपीट और बदसलूकी कर रहा है. इतना ही नहीं यह रसूखदार किसान के गिरेबान में हाथ रखे हुए हैं और उसका गला दबा रहा है.
जानकारी के अनुसार दलित किसान राधाकिशन ने रसूखदार से उधार पैसे लिए थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते समय पर पैसे नहीं पहुंचे तो रसूखदार पैसे लेने किसान के गांव तक पहुंच गया. दलित किसान पैसे लौटाने के लिए 2 दिन की मोहलत मांग रहा था. लेकिन रसूखदार ने उसके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी. इसके बाद वह हाथापाई पर भी उतर आया और किसान का गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश करने लगा.
यह भी पढ़ें- कुवैत से एयरलिफ्टिंग प्रकिया में गड़बड़ी का अंदेशा, अप्रवासी भारतीय ने वीडियो जारी कर लगाया आरोप
मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसान को छुड़वाया और 2 दिन बाद पैसे लौटाने की बात पर अपनी सहमति जताई. तब जाकर रसूखदार ने किसान को छोड़ा. इस मामले का वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया और वीडियो वायरल कर दिया. यह वायरल वीडियो जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.