चित्तौड़गढ़. तस्करों को पकड़ने के लिए आई नारकोटिक्स टीम को ग्रामीणों ने घेर (Villagers surrounded Neemuch Narcotics) लिया. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए मध्यप्रदेश की नारकोटिक्स नीमच टीम को दो थानों की पुलिस का सहारा लेना पड़ा. वहीं मौके से दो तस्कर फरार हो गए.
नारकोटिक्स नीमच की टीम को मुखबिर से हेरोइन तस्करी की सूचना मिली थी. इस पर नारकोटिक्स नीमच के निवारक प्रकोष्ठ की टीम ने बुधवार को जिले के गंगरार उपखंड क्षेत्र में डेरा डाला. यहां गंगरार थाना क्षेत्र में आने वाले कुंवालियों का खेड़ा में नारकोटिक्स की टीम पहुंची. नारकोटिक्स टीम के पहुंचने की भनक लगने पर आरोपित मकान के ताला लगा कर फरार हो गया. वहीं नारकोटिक्स की टीम गांव में रहने वाले गंगाराम पुत्र डूंगा बंजारा के मकान पर पहुंची तो ताला लगा हुआ था.
यह भी पढ़ें. बारां अपहरण और दुष्कर्म मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
नारकोटिक्स टीम के आने की जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में महिला-पुरुष एकत्रित हो गए और उन्होंने टीम को घेर लिया. नारकोटिक्स की टीम ने जब मकान की तलाशी का प्रयास किया तो लोगों ने विरोध करते हुए हाथों में पत्थर उठा लिए. इस पर नारकोटिक्स की टीम ने अपने विभाग के नीमच कमिश्नर को बताया. इस पर उन्होंने चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया. साथ ही चित्तौड़गढ़ से नाएकोटिक्स की टीम को भी मौके पर बुलाया.
यह भी पढ़ें. अलवर : सिलीसेढ़ झील के पास कार में युवती से गैंगरेप, पुलिस ने 2 युवकों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ के निर्देश पर गंगरार और साडास पुलिस थाने की टीम भी मौके पर आ गई. यहां विरोध कर रहे लोगों से समझाइश की गई. जिसके बाद में मकान का ताला खुलवा कर नारकोटिक्स की टीम ने तलाशी ली. यहां एक कमरे के अंदर थैलियों में सफेद पाउडर दिखाई दिया, जिसकी जांच की तो वह हेरोइन निकली. जिसे जप्त कर टीम नीमच लेकर रवाना हो गई.
फिलहाल, नारकोटिक्स की टीम हेरोइन बरामद कर नीमच ले गई है. फिलहाल कार्रवाई जारी रहने के कारण नारकोटिक्स नीमच की टीम ने पकड़ी गई हेरोइन की मात्रा का खुलासा नहीं किया है.