केशवरायपाटन (बूंदी). गेण्डोली थाना क्षेत्र के जयस्थल निवासी एक मजदूर की मंगलवार दोपहर को कुट्टी की मशीन में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतक का शव जब उसके गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने घटना के प्रति रोष जताते हुए मृतक की पत्नी और शव को लेकर पहले जयस्थल और बाद गेण्डोली में विरोध प्रर्दशन किया. मामले को देर रात काफी मशक्कत के बाद पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत की मध्यस्थता से उपखण्ड अधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने शांत कराया.
जानकारी के मंगलवार दोपहर को लाखेरी थाना क्षेत्र के सोरडिया गांव में विलायती बबूलों की कुट्टी बनाते समय कुट्टी की मशीन में फंसने से जयस्थल निवासी बिरधीलाल माली उम्र 41वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई थी. लाखेरी पुलिस घटना के संदर्भ में दुर्घटना में मामला दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाया और साथी अन्य मजदूरों के साथ शव आटो में डाल कर जयस्थल भिजवा दिया. मृतक शव गांव में पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोषित हो गए. इसके बाद मृतक की पत्नी और बच्चों के साथ शव को ग्राम पंचायत भवन के सामने रखकर विरोध प्रर्दशन करने लगे.
मौके पर पर कोई भी अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर सरपंच शुभांग दोराश्री के नेतृत्व में ग्रामीण शव को गेण्डोली थाने लेकर आने लगे, लेकिन गेण्डोली थानाधिकारी विजय सिंह कुंतल ने सूझबूझ दिखाते हुए ग्रामीणों को गेण्डोली बस स्टैंड पर पर ही बेरिकेडिंग करके रोक दिया और मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी. सूचना मिलने पर केशवरायपाटन उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण, लाखेरी वृत्ताधिकारी घनश्याम वर्मा प्रर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक की पत्नी मंजू बाई और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.
यह बी पढ़ें- मर गई मानवताः मारपीट में गर्भपात, 2 दिन तक भ्रूण को सीने से लगाए अस्पताल और पुलिस से गुहार लगाती रही मां
वहीं मृतक की पत्नी और ग्रामीण 25 लाख रुपए का मुआवजा देने और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे. बाद में पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मामले में मध्यस्थता कर पीड़िता को उचित मुआवजा और पुलिस कार्रवाई का भरोसा दिलाकर मामला शांत कराया. इस दौरान काफी तादाद में ग्रामीण और पुलिस बल मौजूद रहे.