ETV Bharat / state

सड़क पर दो महिलाओं के आभूषण लूटने का वीडियो VIRAL

बूंदी में दो महिलाओं के बीच सड़क पर हो रहे मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यहां दोनों महिलाएं सड़क पर जबरन एक दूसरे के साथ मारपीट कर रही है और आभूषण छीन रही है. सोशल मीडिया में हुए वीडियो वायरल के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया.

वीडियो तेजी से वायरल, robbing jewelery on road, बांसी गांव में महिला से लूट, bundi latest news, bundi viral video
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 3:02 PM IST

बूंदी. देई थाना क्षेत्र के बांसी गांव में महिला से लूट का मामला सामने आया है. महिला से की जा रही लूट का वीडियो वायरल भी हुआ है. जिसमें महिला से लूट के बाद रोते बिलखते साफ देखा जा सकता है. वीडियो होने के बाद क्षेत्र में हडक़म्प मच गया.

आपस में मारपीट का वायरल वीडियो

जानकारी के अनुसार बांसी निवासी 40 वर्षीय इंद्रा बाई अपने खेत पर जा रही थी. रास्ते में फोरु लाल गुर्जर निवासी माधोराजपुरा पत्नी और एक सहयोगी द्वारा पीलिया के खाल के पास रास्ता रोककर कुल्हाड़ी और लकड़ी से मारपीट करने लगे. साथ ही जबरन महिला के कानों के सोने के टॉप्स और मंगलसूत्र भी छीन लिया. मारपीट के बाद महिला घायल हो गई.

पढ़ें- तेजा दशमी के मौके पर मेले का आयोजन, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

परिजनों को सूचना मिलने पर वे मौ पहुचें और महिला को घर लेकर आये. वहां से वापस देई थाने के लिए रवाना हो गए. इसके बाद आरोपियों ने फिर से रास्ता रोकने की कोशिश की. लेकिन लोगों के आने से मौका देखकर भाग गये. जैसे-तैसे महिला देई थाने में मामले की रिपोर्ट सौपने के लिए रवाना हुई. रास्ते में सूचना पर पहुचीं पुलिस भजनेरी में मिली, जो महिला को देई अस्पताल लेकर आई. यहां पर महिला का प्राथमिक उपचार किया गया.

पढे़ें -ताला तोड़कर नकदी और जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ

पीड़ित महिला ने मामले की रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है. जिस पर पुलिस ने महिला का पर्चा बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आभूषण लूटे जाने की खबर सामने नहीं आई. लेकिन इस तरह की घटना सड़क पर होने से हड़कंप मच गया है.

बूंदी. देई थाना क्षेत्र के बांसी गांव में महिला से लूट का मामला सामने आया है. महिला से की जा रही लूट का वीडियो वायरल भी हुआ है. जिसमें महिला से लूट के बाद रोते बिलखते साफ देखा जा सकता है. वीडियो होने के बाद क्षेत्र में हडक़म्प मच गया.

आपस में मारपीट का वायरल वीडियो

जानकारी के अनुसार बांसी निवासी 40 वर्षीय इंद्रा बाई अपने खेत पर जा रही थी. रास्ते में फोरु लाल गुर्जर निवासी माधोराजपुरा पत्नी और एक सहयोगी द्वारा पीलिया के खाल के पास रास्ता रोककर कुल्हाड़ी और लकड़ी से मारपीट करने लगे. साथ ही जबरन महिला के कानों के सोने के टॉप्स और मंगलसूत्र भी छीन लिया. मारपीट के बाद महिला घायल हो गई.

पढ़ें- तेजा दशमी के मौके पर मेले का आयोजन, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

परिजनों को सूचना मिलने पर वे मौ पहुचें और महिला को घर लेकर आये. वहां से वापस देई थाने के लिए रवाना हो गए. इसके बाद आरोपियों ने फिर से रास्ता रोकने की कोशिश की. लेकिन लोगों के आने से मौका देखकर भाग गये. जैसे-तैसे महिला देई थाने में मामले की रिपोर्ट सौपने के लिए रवाना हुई. रास्ते में सूचना पर पहुचीं पुलिस भजनेरी में मिली, जो महिला को देई अस्पताल लेकर आई. यहां पर महिला का प्राथमिक उपचार किया गया.

पढे़ें -ताला तोड़कर नकदी और जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ

पीड़ित महिला ने मामले की रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है. जिस पर पुलिस ने महिला का पर्चा बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आभूषण लूटे जाने की खबर सामने नहीं आई. लेकिन इस तरह की घटना सड़क पर होने से हड़कंप मच गया है.

Intro:बूंदी जिले में दो महिलाओं के सड़क पर हो रहे हमले व मारपीट का एक वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है । यहां दोनों महिलाएं सड़क पर जबरन एक दूसरे के साथ मारपीट कर रही है और आभूषण छीन रही है । सोशल मीडिया में हुए वीडियो वायरल के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया ।

Body:बूंदी के देई थाना क्षेत्र के बांसी गांव में महिला से लूट का मामला सामने आया है । महिला से की जा रही लूट का वीडियो वायरल भी हुआ है जिसमे महिला से लूट के बाद रोते बिलखते साफ देखा जा सकता है वीडियो होने के बाद क्षेत्र में हडक़म्प मच गया।

जानकारी के अनुसार बांसी निवासी 40 वर्षीय इंद्रा बाई अपने खेत पर जा रही थी रास्ते मे फोरु लाल गुर्जर निवासी माधोराजपुरा पत्नी व एक सहयोगी द्वारा पीलिया के खाल के पास रास्ता रोककर कुल्हाड़ी व लकड़ी से मारपीट कर दी साथ ही जबरन महिला के कानों के सोने के टोप्स व मंगलसूत्र भी छीन लिया मारपीट के बाद महिला घायल हो गई सूचना पर परिजन पहुचे व महिला को घर लेकर आये वहां से वापस देई थाने के लिए रवाना हुए तो आरोपियों ने फिर से रास्ता रोकने की कोशिश की लेकिन लोगों के आने से मौका देखकर भाग गये जैसे तैसे महिला देई थाने में मामले की रिपोर्ट सौपने के लिए रवाना हुई रास्ते मे सूचना पर पहुचीं पुलिस भजनेरी में मिली जो देई अस्पताल लेकर आई जहाँ पर महिला का प्राथमिक उपचार किया गया । पीड़ित महिला ने मामले की रिपोर्ट पुलिस को सौप दी है जिस पर पुलिस ने महिला का पर्चा बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
Conclusion:हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आभूषण लूटे जाने की खबर सामने नही आई । लेकिन इस तरह की घटना सड़क पर होने से हड़कंप मच गया है ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.