बूंदी. जिले के हिंडोली थाना पुलिस ने अंतरराज्य वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की गई करीब 10 लाख कीमत की 7 महंगी बाइके बरामद करने के साथ ही चोर गिरोह के 2 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. वही हिंडोली पुलिस ने आरोपियों से ओर भी चोरी कि वारदातों को खोलने के पुलिस ने दोनो आरोपियों से पूछताछ शुरु कर दी है.
उपाधीक्षक श्याम सुंदर विश्नोई ने बताया कि थाना हिंडोली में दर्ज पिकअप चोरी के मामले में थानाधिकारी शिवराज गुर्जर की ओर से टीम गठित की गई थी. जिसमें मुखबिर और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उक्त प्रकरण में वाहन चोर सुरजीत सिंह उर्फ बिट्टू उम्र 35 साल निवासी अशोक नगर बड़ानयागांव हाल सरहिंद रोड़ ज्योतिस्वरूप रोड़ फतेहगढ़ पुलिस थाना सांगोद जिला फतेहगढ़ और सुखविंद्र सिंह उम्र 20 साल निवासी बड़ानयागांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर अनुसंधान किया तो पुलिस को शातिर चोरों ने बड़ानयागांव से चोरी की गई पिकअप को जीरा पंजाब में ले जाकर बेचना बताया.
पुलिस पिकअप को जीरा पंजाब से बरामद कर हिंडोली लाई. वहीं पुलिस की ओर से आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर शातिर चोर राजवीर सिंह ने बाइक चोरी करने की वारदातें भी कबूली. जिस पर आरोपियों के पास से 7 महंगी बाइक बरामद की. बरामद की गई बाइको में जयपुर के थाना प्रताप नगर क्षेत्र से चुराई गई बाइके भी शामिल है.
पढ़ें- नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश जारी
वही पुलिस उपाधीक्षक विश्नोई ने बताया कि वाहन चोरों का पीसी रिमांड प्राप्त कर और खुलासे हेतु प्रयास किए जाएंगे वाहन चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की ओर से टीम गठित कर प्रयास किये जा रहे है.