बूंदी (कोटा). जिले के नैनवा तहसील के बिजलवा गांव में एक छोटी तलाई (नाड़ी) में डूबने से दो किशोर (Teens Drowned in Bundi) की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को ग्रामीणों की मदद से पानी से बाहर निकलवाया है. दोनों बालक पड़ोसी हैं और एक ही स्कूल में ग्यारहवीं में पढ़ाई कर रहे थे.
थानाधिकारी सुभाष कुमार के अनुसार नैनवा थाना इलाके के बिजलवा गांव की बैरवा बस्ती से (Teenagers drowned in Pond in Bundi) तीन बच्चे छोटी तलाई (नाड़ी) में नहाने गए थे. आशीष (17) पुत्र राजाराम, सुशील (16) उर्फ सोनू पुत्र गिरिराज व विनोद छोटी तलाई में जाकर नहाने लगे. विनोद किनारे पर ही था, लेकिन आशीष और सुशील गहराई में चले गए. काफी देर तक बाहर नहीं आने पर विनोद ने ग्रामीणों को बुलाया.
पढ़ें. नाड़ियों में हुए हादसों को लेकर जारी की एडवाइजरी, आवश्यक कार्रवाई के निर्देश
ग्रामीणों की सूचना पर बूंदी से सिविल डिफेंस की टीम बिजलवा के लिए रवाना की गई. इस दौरान ग्रामीणों ने छोटी तलाई में जाकर बालकों को निकालने के लिए तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान नैनवा थानाधिकारी सुभाष कुमार जाप्ते के साथ पहुंचे. ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शवों को छोटी तलाई से बाहर निकाला. पुलिस दोनों बालकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया.