ETV Bharat / state

कबूतर मारने को लेकर भिडे़ दो पक्ष, पथराव में दो लोग घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बूंदी के लाखेरी कस्बे में उस समय विवाद हो गया, जब कुछ लोगों ने कबूतर मार रहे बच्चों को रोकने पर दो पक्षों में पथराव हो गया. इस पथराव में दोनों पक्ष के आपस में भिड़ने की वजह से दो लोग घायल हो गए हैं.

कबूतर मारने को लेकर भिडे़ दो पक्ष
कबूतर मारने को लेकर भिडे़ दो पक्ष
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2023, 9:29 PM IST

बूंदी. लाखेरी में शुक्रवार को कबूतर मारने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद बढ़ा तो एक समूह ने दूसरे समूह के ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके चलते कस्बे के रेलवे स्टेशन क्षेत्र के लोगों में रोष फैल गया. बाद में ठोस एक्शन की मांग को लेकर लोगों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है.

कबूतर मार रहे बच्चों को रोकने से शुरू हुआ विवाद : थानाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि लाखेरी कस्बे के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में उस समय विवाद हो गया, जब कुछ लोगों ने कबूतर मार रहे बच्चों को टोका. कबूतर मारने की बात पर कुछ बच्चों के साथ कथित मारपीट की बात से एक समूह के लोग भड़क उठे और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें एक महिला सहित दो युवकों के चोट लगी है.

इसे भी पढ़ें-पहले सरपंच को किया सरेआम अपमानित, फिर हुक्का-पानी बंद करने का ऐलान, जानें क्या है पूरा मामला

आक्रोशित लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन : सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद पत्थरबाजी से नाराज लोग एसडीएम कार्यालय के सामने जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने इस विवाद की शिकायत लाखेरी डीएसपी से भी की है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला : लाखेरी के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में शुक्रवार को कुछ बच्चे कबूतर पकड़ रहे थे. इसको लेकर जब रेलवे स्टेशन क्षेत्र के लोगों ने बच्चों को रोका तो विवाद बढ़ गया. कबूतर पकड़ने वालों के साथ मारपीट करने की बात पर दूसरे पक्ष के लोग भड़क उठे और पत्थरबाजी करने लगे. इस घटना में कुछ लोगों को चोट लगी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का अस्पताल में इलाज करवाया. एएसआई राजेन्द्र सिंह हाडा ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है. मामले की जांच की जा रही है.

बूंदी. लाखेरी में शुक्रवार को कबूतर मारने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद बढ़ा तो एक समूह ने दूसरे समूह के ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके चलते कस्बे के रेलवे स्टेशन क्षेत्र के लोगों में रोष फैल गया. बाद में ठोस एक्शन की मांग को लेकर लोगों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है.

कबूतर मार रहे बच्चों को रोकने से शुरू हुआ विवाद : थानाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि लाखेरी कस्बे के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में उस समय विवाद हो गया, जब कुछ लोगों ने कबूतर मार रहे बच्चों को टोका. कबूतर मारने की बात पर कुछ बच्चों के साथ कथित मारपीट की बात से एक समूह के लोग भड़क उठे और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें एक महिला सहित दो युवकों के चोट लगी है.

इसे भी पढ़ें-पहले सरपंच को किया सरेआम अपमानित, फिर हुक्का-पानी बंद करने का ऐलान, जानें क्या है पूरा मामला

आक्रोशित लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन : सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद पत्थरबाजी से नाराज लोग एसडीएम कार्यालय के सामने जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने इस विवाद की शिकायत लाखेरी डीएसपी से भी की है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला : लाखेरी के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में शुक्रवार को कुछ बच्चे कबूतर पकड़ रहे थे. इसको लेकर जब रेलवे स्टेशन क्षेत्र के लोगों ने बच्चों को रोका तो विवाद बढ़ गया. कबूतर पकड़ने वालों के साथ मारपीट करने की बात पर दूसरे पक्ष के लोग भड़क उठे और पत्थरबाजी करने लगे. इस घटना में कुछ लोगों को चोट लगी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का अस्पताल में इलाज करवाया. एएसआई राजेन्द्र सिंह हाडा ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.