ETV Bharat / state

बूंदीः पॉजिटिव महिला के बच्चे भी निकले कोरोना संक्रमित, इलाके में हड़कंप

बूंदी के केशवरायपाटन उपखण्ड के ग्रामीण इलाकों में अब कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते दिनों कोटा के एमबीएस चिकित्सालय में भर्ती महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रविवार सुबह महिला के दोनों बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. एक साथ दो लोगों के पॉजिटिव आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

bundi news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  केशवरायपाटन में कोरोना,  corona positive in bundi,  बूंदी में कोरोना
केशवरायपाटन में कोरोना
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 2:13 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन जिलेभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बीते दिनों कोटा के एमबीएस चिकित्सालय में भर्ती महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा महिला के संपर्क में आए परिजनों की सैम्पलिंग करवाई गई थी. जिसमें रविवार सुबह आई जांच रिपोर्ट में महिला के दोनों बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

दो बच्चे निकले कोरोना संक्रमित

एक साथ दो लोगों के पॉजिटिव आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण ने मौका स्थिति का अवलोकन कर अन्य लोगों की भी सैम्पलिंग करवाई है. वहीं दोनों बच्चों को कोटा के मेडिकल कॉलेज स्थित आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है.

पढ़ेंः डिकॉय ऑपरेशन: दलालों को संरक्षण देने वाले कई पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित कर दूसरी रेंज में लगाया

गौरतलब है कि शुक्रवार को सुबह आई जांच रिपोर्ट में केशवरायपाटन उपखण्ड क्षेत्र के ईश्वरनगर निवासी 32 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आई थी. इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीम ने रेंडम सैंपल लिए थे. संक्रमित महिला करीब सालभर से किडनी सम्बंधित बीमारी से पीड़ित बताई जा रही है. जो गत 22 जुलाई को अपने पति के साथ बाइक से कोटा के एमबीएस अस्पताल में उपचार करवाने गई थी. जिसके बाद चिकित्सकों ने महिला को वहीं भर्ती कर लिया.

इस दौरान कोरोना जांच में महिला पॉजिटिव निकली. महिला के पॉजिटिव आने की सूचना उपखण्ड प्रशासन को दी गई. इस पर संक्रमित महिला के गांव और मोहल्ले में चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची. पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया. वहीं परिजनों सहित कुल 21 लोगों का रेंडम सैंपल लिया गया. जिनमें महिला के दोनों बच्चों की भी जांच रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव निकली है. वहीं, उपखण्ड अधिकारी चारण ने आगामी आदेशों तक 100 मीटर की परिधि में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र पूर्व में ही घोषित कर रखा है.

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन जिलेभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बीते दिनों कोटा के एमबीएस चिकित्सालय में भर्ती महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा महिला के संपर्क में आए परिजनों की सैम्पलिंग करवाई गई थी. जिसमें रविवार सुबह आई जांच रिपोर्ट में महिला के दोनों बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

दो बच्चे निकले कोरोना संक्रमित

एक साथ दो लोगों के पॉजिटिव आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण ने मौका स्थिति का अवलोकन कर अन्य लोगों की भी सैम्पलिंग करवाई है. वहीं दोनों बच्चों को कोटा के मेडिकल कॉलेज स्थित आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है.

पढ़ेंः डिकॉय ऑपरेशन: दलालों को संरक्षण देने वाले कई पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित कर दूसरी रेंज में लगाया

गौरतलब है कि शुक्रवार को सुबह आई जांच रिपोर्ट में केशवरायपाटन उपखण्ड क्षेत्र के ईश्वरनगर निवासी 32 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आई थी. इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीम ने रेंडम सैंपल लिए थे. संक्रमित महिला करीब सालभर से किडनी सम्बंधित बीमारी से पीड़ित बताई जा रही है. जो गत 22 जुलाई को अपने पति के साथ बाइक से कोटा के एमबीएस अस्पताल में उपचार करवाने गई थी. जिसके बाद चिकित्सकों ने महिला को वहीं भर्ती कर लिया.

इस दौरान कोरोना जांच में महिला पॉजिटिव निकली. महिला के पॉजिटिव आने की सूचना उपखण्ड प्रशासन को दी गई. इस पर संक्रमित महिला के गांव और मोहल्ले में चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची. पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया. वहीं परिजनों सहित कुल 21 लोगों का रेंडम सैंपल लिया गया. जिनमें महिला के दोनों बच्चों की भी जांच रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव निकली है. वहीं, उपखण्ड अधिकारी चारण ने आगामी आदेशों तक 100 मीटर की परिधि में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र पूर्व में ही घोषित कर रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.