ETV Bharat / state

बूंदी: तेज रफ्तार ट्रक ने रात के अंधेरे में 40 भेड़ों को कुचला

बूंदी के लाखेरी पुलिस थाना क्षेत्र में कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर देर रात एक ट्रक ने भेड़ों के झुंड को कुचल दिया. इस हादसे में करीब 40 भेड़ों की मौत हो गई और कई भेड़-बकरियां घायल हो गई. वहीं पशुपालक भी घायल हो गया. हादसे की सूचना पर पुलिस ने केशवरायपाटन में नाकाबंदी कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया.

Truck crushed sheep in Bundi, बूंदी में ट्रक ने भेड़ों को कुचला
ट्रक ने भेड़ों को कुचला
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 6:07 PM IST

केशवरायपाटन(बूंदी). जिले के लाखेरी पुलिस थाना क्षेत्र में नाड़ी भावपुरा के कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर देर रात केशरायपाटन की ओर जा रहे एक ट्रक ने भेड़ों के झुंड को कुचल दिया. जिससे करीब 40 भेड़ों की मौत हो गई और 50 से अधिक ही घायल हो गई. झुंड के साथ जा रहा एक चरवाहा मनीष घायल हो गया. उसका लाखेरी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराया, जिसे बाद में कोटा रेफर कर दिया. वहीं इसकी सूचना पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई और केशवरायपाटन के पास ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक में तीन-चार भेड़ें फंसी हुई निकली.

ट्रक ने भेड़ों को कुचला

बता दें किभेड़ों का झुंड टोंक जिले के सोंप थाना क्षेत्र से आ रहा था और केशवरायपाटन की ओर जा रहा था. हादसे के बाद सड़क पर खून ही खून हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष, जुगराज, मुकेश निवासी हरनापुर थाना करवर, मुरारी निवासी आली थाना सौप भेड़ पालने का काम करते हैं. शुक्रवार रात को यह भेड़ों को लेकर लाखेरी की ओर जंगल में चराने के लिए आ रहे थे. उसी दौरान नाड़ी भाव पुरा के समीप इंदरगढ़ की ओर से लाखेरी की तरफ आ रहा अनियंत्रित ट्रक ने भेड़ों को कुचल डाला.

वहीं हादसे में करीब दो दर्जन से अधिक भेड़े घायल हो गई. जिन्हें लाखेरी पशु चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया. ट्रक के चपेट में आने से एक पशुपालक घायल हो गया. जिसे लाखेरी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर लाखेरी पुलिस मौके पर पहुंची.

ये पढ़ें: जयपुर: हथियार तस्करों का यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अन्य शहरों से कनेक्शन हुआ उजागर

शनिवार सुबह लुनाबा की चौकी के समीप पशु चिकित्सक राजीव सिन्हा और कौशल गुप्ता ने पहुंच कर मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम किया. भेड़ों की मौत का मंजर देख कर पशुपालक घबरा गए. पशुपालकों ने बताया कि हादसे में लगभग 8 लाख से 10 लाख तक का नुकसान हुआ है. थानाधिकारी सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया हादसे को अंजाम देने ट्रक को केशोरायपाटन में नाकाबंदी के दौरान पकड़ लिया गया है. जिसे कब्जे में लेकर लाखेरी थाने पर ले आया तथा ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

केशवरायपाटन(बूंदी). जिले के लाखेरी पुलिस थाना क्षेत्र में नाड़ी भावपुरा के कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर देर रात केशरायपाटन की ओर जा रहे एक ट्रक ने भेड़ों के झुंड को कुचल दिया. जिससे करीब 40 भेड़ों की मौत हो गई और 50 से अधिक ही घायल हो गई. झुंड के साथ जा रहा एक चरवाहा मनीष घायल हो गया. उसका लाखेरी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराया, जिसे बाद में कोटा रेफर कर दिया. वहीं इसकी सूचना पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई और केशवरायपाटन के पास ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक में तीन-चार भेड़ें फंसी हुई निकली.

ट्रक ने भेड़ों को कुचला

बता दें किभेड़ों का झुंड टोंक जिले के सोंप थाना क्षेत्र से आ रहा था और केशवरायपाटन की ओर जा रहा था. हादसे के बाद सड़क पर खून ही खून हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष, जुगराज, मुकेश निवासी हरनापुर थाना करवर, मुरारी निवासी आली थाना सौप भेड़ पालने का काम करते हैं. शुक्रवार रात को यह भेड़ों को लेकर लाखेरी की ओर जंगल में चराने के लिए आ रहे थे. उसी दौरान नाड़ी भाव पुरा के समीप इंदरगढ़ की ओर से लाखेरी की तरफ आ रहा अनियंत्रित ट्रक ने भेड़ों को कुचल डाला.

वहीं हादसे में करीब दो दर्जन से अधिक भेड़े घायल हो गई. जिन्हें लाखेरी पशु चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया. ट्रक के चपेट में आने से एक पशुपालक घायल हो गया. जिसे लाखेरी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर लाखेरी पुलिस मौके पर पहुंची.

ये पढ़ें: जयपुर: हथियार तस्करों का यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अन्य शहरों से कनेक्शन हुआ उजागर

शनिवार सुबह लुनाबा की चौकी के समीप पशु चिकित्सक राजीव सिन्हा और कौशल गुप्ता ने पहुंच कर मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम किया. भेड़ों की मौत का मंजर देख कर पशुपालक घबरा गए. पशुपालकों ने बताया कि हादसे में लगभग 8 लाख से 10 लाख तक का नुकसान हुआ है. थानाधिकारी सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया हादसे को अंजाम देने ट्रक को केशोरायपाटन में नाकाबंदी के दौरान पकड़ लिया गया है. जिसे कब्जे में लेकर लाखेरी थाने पर ले आया तथा ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.