बूंदी. आगामी 5 जनवरी को सऊदी अरब से भारत लौट रही मध्यप्रदेश के हरदा जिले की निवासी महिला रीना गहलोद के साथ सऊदी अरब में हुई मारपीट और पिछले 6 दिन से किसी से संपर्क नहीं होने का मामला प्रधानमंत्री कार्यालय व विदेश मंत्रालय तक पहुंच गया है.
इस मामले में कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने नई दिल्ली पीएमओ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय में विदेश मंत्री एस जयशंकर के नाम ज्ञापन दिया है. उन्होंने ज्ञापन में रीना गहलोद को न्याय दिलाने की मांग की है. कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने कहा कि भारतीय नागरिक के जीवन से जुड़े इस मामले में भारत सरकार को गंभीरता दिखानी चाहिए. सऊदी अरब के भारतीय दूतावास को अतिशीघ्र पीड़ित महिला का पता लगाकर भारत में उनके परिवार से बात करवानी चाहिए. ज्ञापन में कहा है कि रीना गहलोद की भारत सरकार को सऊदी अरब में तत्काल सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और भारतीय नागरिक से मारपीट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.
सुरक्षा को लेकर चिंतित है परिवार
रीना गहलोद का पिछले 6 दिन से अपने परिवार या किसी से भी संपर्क नहीं हुआ है. पिछले गुरुवार को दूरभाष पर बात हुई थी. इस दौरान रीना ने कहा था कि वह सऊदी के किसी सरकारी कार्यालय में है. जहां दिन भर में एक घंटे के लिए ही फोन देते हैं. चर्मेश ने बताया कि रीना की वापसी को लेकर प्रयास कर रहे लोगों ने उन्हें ऑडियो संदेश भेज कर मारपीट की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ऑडियो संदेश में रीना ने कहा था कि 13 दिसंबर को उसके मालिक ने उसे घर में बुरी तरह मारा फिर वह एक सरकारी कार्यालय में छोड़ गया है. जहां पर उस पर दूसरे घर में काम करने का दबाव बना रहे हैं.
बच्चे पूछ रहे हैं कहां है मां
हरदा मध्य प्रदेश में रीना गहलोद के चारों बच्चे अपनी मां के आने का इंतजार कर रहे हैं. चर्मेश शर्मा ने बच्चों को रीना गहलोद के 5 जनवरी को भारत आने की सूचना दी थी. पहले बच्चों की मां से लगभग रोजाना बात हो जाती थी, लेकिन पिछले 6 दिनों से बात नहीं होने से बच्चे बार-बार फोन कर मां के बारे में पूछ रहे हैं.