ETV Bharat / state

बूंदी: अवैध लकड़ियों का परिवहन करते तीन गाड़ियां जब्त

author img

By

Published : Nov 6, 2019, 11:11 PM IST

बूंदी की वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान कोयले से भरी हुई एक पिकअप, लकड़ियों से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. लेकिन कार्रवाई के दौरान चालक फरार हो गए. फिलहाल वन विभाग की टीम ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

बूंदी न्यूज, अवैध लकड़ी की तस्करी, कोयले की तस्करी इन बूंदी, bundi news, bundi latest news

बूंदी. मौसम परिवर्तन होने के साथ ही सर्दियों की शुरुआत हो गई और सर्दी की शुरुआत होते ही लकड़ियों के व्यापारी लकड़ियों की कालाबाजारी का कारोबार करने में तैयार होते नजर आ रहे है. यहां तस्कर रात के समय वाहनों में लकड़ियों भरकर इन की कालाबाजारी करते हैं. इसी शुरुआती दौर में ही वन विभाग बूंदी ने गश्त टीम ने गश्त के दौरान लकड़ी के गट्ठे और लकड़ियों की फंटिया से भरे 2 वाहन को अवैध रूप से ले जाते पकड़ा है.

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

वन विभाग के अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि लंबे समय से हमें यह सूचना मिल रही थी कि दिवाली के त्यौहार पर कुछ तस्कर गाड़ी में जंगल से लकड़ी को काटकर तस्करी कर रहे हैं और बूंदी के रामगंज बालाजी हाईवे किनारे इस काम को किया जा रहा है. ऐसे में डीएफओ के नेतृत्व में टीम को तैयार किया गया और उन स्थानों पर नाकेबंदी की गई. जहां पर अवैध तरीके से परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है.

पढे़ं- जयपुर के शाहपुरा में तेल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 800 लीटर ऑयल सहित पिकअप और टैंकर जब्त

आपको बता दें कि बूंदी क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आती है. लेकिन वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता लेकिन यह कार्रवाई की गई है तो इससे साफ जाहिर होता है कि अगर वन विभाग समय-समय पर कार्रवाई करें तो रोज तीन से चार वाहनों में अवैध तरीके से लकड़ी और कोयले की कार्रवाई हो जाए. लेकिन सवाल यह है कि वन विभाग की टीम कार्रवाई नही कर पाती तो तस्कर अपनी कार्रवाई को अंजाम दे देता है और ऐसे ही जंगल खत्म होते जा रहे हैं.

बूंदी. मौसम परिवर्तन होने के साथ ही सर्दियों की शुरुआत हो गई और सर्दी की शुरुआत होते ही लकड़ियों के व्यापारी लकड़ियों की कालाबाजारी का कारोबार करने में तैयार होते नजर आ रहे है. यहां तस्कर रात के समय वाहनों में लकड़ियों भरकर इन की कालाबाजारी करते हैं. इसी शुरुआती दौर में ही वन विभाग बूंदी ने गश्त टीम ने गश्त के दौरान लकड़ी के गट्ठे और लकड़ियों की फंटिया से भरे 2 वाहन को अवैध रूप से ले जाते पकड़ा है.

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

वन विभाग के अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि लंबे समय से हमें यह सूचना मिल रही थी कि दिवाली के त्यौहार पर कुछ तस्कर गाड़ी में जंगल से लकड़ी को काटकर तस्करी कर रहे हैं और बूंदी के रामगंज बालाजी हाईवे किनारे इस काम को किया जा रहा है. ऐसे में डीएफओ के नेतृत्व में टीम को तैयार किया गया और उन स्थानों पर नाकेबंदी की गई. जहां पर अवैध तरीके से परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है.

पढे़ं- जयपुर के शाहपुरा में तेल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 800 लीटर ऑयल सहित पिकअप और टैंकर जब्त

आपको बता दें कि बूंदी क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आती है. लेकिन वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता लेकिन यह कार्रवाई की गई है तो इससे साफ जाहिर होता है कि अगर वन विभाग समय-समय पर कार्रवाई करें तो रोज तीन से चार वाहनों में अवैध तरीके से लकड़ी और कोयले की कार्रवाई हो जाए. लेकिन सवाल यह है कि वन विभाग की टीम कार्रवाई नही कर पाती तो तस्कर अपनी कार्रवाई को अंजाम दे देता है और ऐसे ही जंगल खत्म होते जा रहे हैं.

Intro:बूंदी की वन विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक कोयले से भरी हुई पिक अप दो लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त किया है । साथ ही कार्रवाई के दौरान चालक फरार हो गए। फिलहाल वन विभाग की टीम ने तीनों वाहनों को जप्त कर लिया है और अलग-अलग मामलों में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पूरे मामले को कोर्ट में दाखिल कर दिया गया है। वहीं आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। टीम को लगातार शिकायत मिल रही थी जिस पर बूंदी डीएफओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और टीम ने यह कार्रवाई की है ।


Body:बूंदी। मौसम परिवर्तन होने के साथ ही सर्दियों की शुरुआत हो गई और सर्दी की शुरुआत होते ही लकड़ियों के व्यापारी लकड़ियों की कालाबाजारी का कारोबार करने में तैयार होते नजर आ रहे है । यहां तस्कर रात के समय वाहनों में लकड़ियों भरकर इन की कालाबाजारी करते हैं। इसी शुरुआती दौर में ही वन विभाग बून्दी द्वारा गश्त टीम ने गश्त के दौरान लकड़ी के गट्ठे व लकड़ियों की फ़ंटिया से भरे 2 वाहन को अवैध रूप से ले जाते पकड़ा हैं । वन विभाग के गस्त की गाड़ी को आता देख वाहन चालाक मौके से फरार हो गए। साथ ही एक कोयले से भरी पिकअप को भी गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने जप्त किया है इन तीनों का जुर्माना लगभग एक लाख माना जा रहा है ।

वन विभाग के अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि लंबे समय से हमें यह सूचना मिल रही थी कि दिवाली के त्योहार पर कुछ तस्कर गाड़ी में जंगल से लकड़ी को काटकर तस्करी कर रहे हैं और बूंदी के रामगंज बालाजी हाईवे किनारे इस काम को किया जा रहा है । ऐसे में डीएफओ के नेतृत्व में टीम को तैयार किया गया और उन स्थानों पर नाकेबंदी की गई जहां पर अवैध तरीके से परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया गया है। दो ट्रैक्टर ट्रॉली में जंगल से लकड़ी काटकर अवैध परिवहन किया जा रहा था तथा दूसरी नाकाबंदी में सथूर फोरलेन के यहां पर पिकअप पर जंगल से कटी हुई लकड़ी का कोयला अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा था जिसे गश्त की टीम ने जप्त कर लिया है । तीनों को जप्त कर विभाग लाया गया जहां कार्रवाई की जा रही है । Conclusion:आपको बता दें कि बूंदी क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आती है लेकिन वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता लेकिन यह कार्रवाई की गई है तो इससे साफ जाहिर होता है कि अगर वन विभाग समय-समय पर कार्रवाई करें तो रोज तीन से चार वाहनों में अवैध तरीके से लकड़ी और कोयले की कार्रवाई हो जाए । लेकिन सवाल यह है कि वन विभाग की टीम कार्रवाई नही कर पाती तो तस्कर अपनी कार्रवाई को अंजाम दे देता है और ऐसे ही जंगल खत्म होते जा रहे हैं ।

बाईट :- मनीष शर्मा , क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरक्षा बून्दी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.