बूंदी. पंचायती राज चुनाव के तहत केशवरायपाटन पंचायत समिति में तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके किया जा रहा है. लोग उत्साह के साथ मतदान करने के लिए अपने केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. सुबह 7:30 बजे से ही मतदान शुरू होने के साथ ही लोगों का जैसे-जैसे दोपहर होती गई मतदान केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गया. महिला हो या पुरुष सभी मतदान केंद्रों पर अपने गांव की सरकार चुनने के लिए लाइनों में लगे रहे.
बूंदी प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पालना, मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को अंदर प्रवेश दिया गया. बूंदी प्रशासन की ओर से केशोरायपाटन पंचायत समिति के तीसरे चरण के तहत 209 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 1 लाख 51 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं और अपने गांव की सरकार चुन रहे हैं. इन मतदाताओं में महिला-पुरुष के अलावा बुजुर्ग मतदाता और युवा मतदाता भी अपनी भागीदारी लोकतंत्र के पर्व में सुनिश्चित करते हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं चुनाव को लेकर बूंदी जिला प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था माकुल होने के साथ ही बूथ केंद्रों पर निरीक्षण कर रहे हैं. चुनाव पर्यवेक्षक हरफूल सिंह, जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, एसपी शिवराज मीणा अलग-अलग बूथ पर निगरानी बनाए हुए हैं और संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर दौरा कर व्यवस्था सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं. मतदान समाप्त होने में कुछ ही घंटे बाकी है. ऐसे में मतदान केंद्रों पर भीड़ लगना शुरू हो गई है. दोपहर 2 बजे तक करीब 45 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
यह भी पढ़ें- जयपुर : शादी से घर लौट रहे बाइक सवार 5 युवकों को बेकाबू अज्ञात वाहन ने कुचला, 2 की मौत
केशोरायपाटन पंचायत समिति में 65 पंचायत समिति सदस्य 5 जिला परिषद सदस्य चुनावी मैदान में अपने भाग्य को आजमा रहे हैं. मतदान समापन होने के साथ ही तीसरे चरण का परिणाम ईवीएम को बूंदी के पीजी कॉलेज में जमा कराकर स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा.
पंचायत राज चुनावो का तीसरा चरण मंगलवार को जारी रहा. तीसरे चरण में केशवरायपाटन पंचायत समिति के 23 वार्डों और जिला परिषद के 5 वार्डों के लिए मतदान जारी रहा. दोपहर तीन बजे तक मतदान का स्तर 47 प्रतिशत दर्ज किया गया है. वहीं निर्वाचन विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंस और मास्क पर विशेष फोकस रखा, तो प्रत्याशी भी मास्क वितरित करते नजर आए. कहीं बूथों पर ईवीएम में तकनीकी खामियां भी आई, जिन्हें बदला गया. तो देर शाम तक मतदान केंद्रों में भीड़ नजर आई.