ETV Bharat / state

नौतपा शुरू होने के साथ ही बूंदी का तापमान 44 डिग्री के पार

author img

By

Published : May 24, 2020, 2:38 PM IST

देश में रविवार से नौतपा शुरू हो गया है, जिससे 9 दिनों तक भीषण गर्मी के आसार है. नौतपा के पहले दिन ही बूंदी का तापमान 44 डिग्री पर पहुंच गया है. जिसके कारण शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

Bundi news, temperature, Nautpa started
बूंदी का तापमान 44 डिग्री पर पहुंचा

बूंदी. देश में रविवार से नौतपा शुरू हो गया है, जिससे 9 दिनों तक भीषण गर्मी के आसार है. नौतपा के पहले दिन ही बूंदी का तापमान 44 डिग्री पर पहुंच गया है. जिसके कारण शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग निकल भी रहे हैं तो अपने कान नाक को कपड़े से ढककर निकल रहे हैं, ताकि वह गर्मी से बचे रहे और लू की चपेट में नहीं आ पाए.

बूंदी का तापमान 44 डिग्री पर पहुंचा

वहीं लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में ठंडी चीजें और फलों का सहारा ले रहे हैं. एक तरफ कोरोना वायरस के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर है. बूंदी में एक भी कोरोना वायरस का केस नहीं होने से बूंदी जिला ग्रीन जोन में है और सभी तरह की सुविधाओं का लाभ उठा रहा है. फिर भी गर्मी की वजह से शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जो लोग बाहर निकल रहे हैं, वह लोग गर्मी से बचने के लिए तैयारी कर कर निकल रहे हैं. हालांकि शीतल पेय के ठेले बूंदी में अभी तक नहीं लगे हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. लोग घरों में ही शीतल पेय बनाकर गर्मी से बचने के लिए जतन कर रहे हैं.

नौतपा यानी गर्मी के सीजन के सबसे गर्म दिन होते हैं, जिनमें बूंदी में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच जाता है. 24 मई को सूर्य देव रात 2:03 पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जो 7 जून को मध्य रात्रि 11:57 तक रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे. साल में एक बार रोहिणी नक्षत्र की दृष्टि सूर्य पर पड़ती है. यह नक्षत्र 15 दिनों का रहता है. शुरुआत के 9 दिन सर्वाधिक गर्मी पड़ने से इसे नौतपा कहा जाता है. मई के आखिरी सप्ताह में सूर्य और पृथ्वी के बीच दूरी कम हो जाती है और इसे धूप और तेज हो जाती है.

यह भी पढ़ें- झुंझुनू: कोरोना के बीच मौसमी बीमारियों की दहशत, नगर परिषद कर रहा बचाव के इंतजाम

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य तेज और प्रताप का प्रतीक है, जबकि चंद्रमा शीतलता का प्रतीक है. रोहणी नक्षत्र का मुख्य रूप अधिपत्य ग्रह चंद्रमा है. सूर्य चंद्रमा के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर इस नक्षत्र को अपने प्रभाव में लेता है. सूर्य के इस नक्षत्र में आने वाले तापमान और बढ़ने लगता है. हर वर्ष बूंदी का गर्मी के सीजन में 50 डिग्री का तापमान पहुंच जाता है. शहर की सड़कों पर हर वर्ष नगर परिषद द्वारा पानी का छिड़काव करवाया जाता है, ताकि आमजन को गर्मी से राहत मिल सके. इस वर्ष भी गर्मी से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त होने वाला है. नौतपा के पहले दिन ही बूंदी जिले का तापमान बढ़ गया है. आने वाले दिनों में और भी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल होने वाला है.

बूंदी. देश में रविवार से नौतपा शुरू हो गया है, जिससे 9 दिनों तक भीषण गर्मी के आसार है. नौतपा के पहले दिन ही बूंदी का तापमान 44 डिग्री पर पहुंच गया है. जिसके कारण शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग निकल भी रहे हैं तो अपने कान नाक को कपड़े से ढककर निकल रहे हैं, ताकि वह गर्मी से बचे रहे और लू की चपेट में नहीं आ पाए.

बूंदी का तापमान 44 डिग्री पर पहुंचा

वहीं लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में ठंडी चीजें और फलों का सहारा ले रहे हैं. एक तरफ कोरोना वायरस के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर है. बूंदी में एक भी कोरोना वायरस का केस नहीं होने से बूंदी जिला ग्रीन जोन में है और सभी तरह की सुविधाओं का लाभ उठा रहा है. फिर भी गर्मी की वजह से शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जो लोग बाहर निकल रहे हैं, वह लोग गर्मी से बचने के लिए तैयारी कर कर निकल रहे हैं. हालांकि शीतल पेय के ठेले बूंदी में अभी तक नहीं लगे हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. लोग घरों में ही शीतल पेय बनाकर गर्मी से बचने के लिए जतन कर रहे हैं.

नौतपा यानी गर्मी के सीजन के सबसे गर्म दिन होते हैं, जिनमें बूंदी में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच जाता है. 24 मई को सूर्य देव रात 2:03 पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जो 7 जून को मध्य रात्रि 11:57 तक रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे. साल में एक बार रोहिणी नक्षत्र की दृष्टि सूर्य पर पड़ती है. यह नक्षत्र 15 दिनों का रहता है. शुरुआत के 9 दिन सर्वाधिक गर्मी पड़ने से इसे नौतपा कहा जाता है. मई के आखिरी सप्ताह में सूर्य और पृथ्वी के बीच दूरी कम हो जाती है और इसे धूप और तेज हो जाती है.

यह भी पढ़ें- झुंझुनू: कोरोना के बीच मौसमी बीमारियों की दहशत, नगर परिषद कर रहा बचाव के इंतजाम

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य तेज और प्रताप का प्रतीक है, जबकि चंद्रमा शीतलता का प्रतीक है. रोहणी नक्षत्र का मुख्य रूप अधिपत्य ग्रह चंद्रमा है. सूर्य चंद्रमा के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर इस नक्षत्र को अपने प्रभाव में लेता है. सूर्य के इस नक्षत्र में आने वाले तापमान और बढ़ने लगता है. हर वर्ष बूंदी का गर्मी के सीजन में 50 डिग्री का तापमान पहुंच जाता है. शहर की सड़कों पर हर वर्ष नगर परिषद द्वारा पानी का छिड़काव करवाया जाता है, ताकि आमजन को गर्मी से राहत मिल सके. इस वर्ष भी गर्मी से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त होने वाला है. नौतपा के पहले दिन ही बूंदी जिले का तापमान बढ़ गया है. आने वाले दिनों में और भी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल होने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.