नैनवा (बूंदी). क्षेत्र के रालड़ी गांव के पास खेत में कुएं पर कीटनाशक के छिड़काव के दौरान भाई-बहन अचेत हो गई. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां भाई-बहन की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के मुताबिक कुएं पर कीटनाशक के छिड़काव के दौरान उसके असर से भाई-बहन अचेत हो गए. इस पर दोनों को लेकर बड़ी बहन और दादी नैनवा अस्पताल पहुंची. जहां चिकित्सकों ने सिद्धि कुमारी (15) को मृत घोषित कर दिया. जबकि रिंकू (19) को बूंदी रैफर कर दिया. बूंदी अस्पताल पहुंचने पर भाई रिंकू की भी मौत हो गई. इस पर परिजन रिंकू के शव को लेकर दोबारा नैनवा अस्पताल पहुंचे. जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया.
यह भी पढ़ें: अलवर में 13 लाख रुपए से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश
नैनवा थानाधिकारी बृजभान सिंह ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है. दोनो बच्चों की मौत के साथ ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया. जानकारी के अनुसार मृतक बच्चों की मां का कुछ वर्षों पहले ही गंभीर बिमारी के चलते निधन हो गया था. उसके बाद घर में बुजुर्ग दादी और पिता ही तीनों बच्चों की परवरिश कर रहे.