बूंदी. जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्च ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले (Student accuses principal of molestation) में पुलिस में मुकदमा दर्ज किया है. थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य पर स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है. परिजनों की रिपोर्ट पर प्रधानाचार्य के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की गई है.
छात्रा के परिजनों के अनुसार शुक्रवार को स्कूल में लंच के दौरान अकेले बैठी छात्रा के साथ प्रधानाचार्य ने छेड़खानी की. छात्रा ने परिजनों को घर पहुंचकर कुछ नहीं बताया. इसके बाद शनिवार सुबह स्कूल में फिर से प्रधानाचार्य के छेड़खानी करने पर छात्रा ने अपनी मां को पूरी घटना बताई. इसपर पीड़ित छात्रा के माता-पिता ने स्कूल पहुंचकर आरोपी प्रधानाचार्य को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
पढ़ें. सिरफिरे आशिक की सनक: युवती ने मिलने से किया इनकार तो बाइक फूंक कर हुआ फरार
छात्रा की मां का कहना है कि छह माह पूर्व एक परिचित ने घर में घुसकर उसकी बड़ी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी. आरोपी कोर्ट के आदेश पर जेल में है. मां का कहना है कि बेटियां पैदा करना पाप हो गया है जैसे. बेटियों न घर में सुरक्षित हैं और स्कूल में. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.