ETV Bharat / state

बजट में अल्पसंख्यकों का रखा जाएगा विशेष ध्यान : आबिद कागजी - bundi news

बूंदी में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष आबिद कागजी ने कहा, कि राजस्थान विधानसभा में जिस तरह से विपक्ष के लोग सरकार के खिलाफ माहौल बना रहे हैं, वह गलत है. जनता में गहलोत सरकार की छवि खराब करने के लिए ये किया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है. गहलोत सरकार प्रदेश में अच्छा कार्य कर रही है.

बूंदी न्यूज, bundi news
बूंदी में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी दौरे पर
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 8:32 PM IST

बूंदी. अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष आबिद कागजी शुक्रवार को बूंदी दौरे पर रहे. उनके सर्किट हाउस पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कागजी ने पत्रकारों से कहा, कि राजस्थान के अंदर गहलोत सरकार कई जनहित कार्य कर रही है और अल्पसंख्यक उनके साथ हाथ से हाथ मिलाकर खड़े हुए हैं.

बूंदी में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी दौरे पर

जिस तरीके से विधानसभा के अंदर विपक्ष गहलोत सरकार के खिलाफ गतिरोध पैदा कर रहा है, वह पूरी तरह से गलत है. विपक्ष झूठे आंकड़े और गतिरोध विधानसभा में दिखाया जा रहा है, जिससे गहलोत सरकार की छवि प्रदेश में खराब हो जाए. लेकिन, सरकार की योजनाओं और उसके विकास कार्य को राजस्थान की जनता जानती है.

पढ़ें: चाकसू में गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन, SDM कार्यालय के सामने चूल्हा जलाकर बनाया खाना

उन्होंने कहा, कि गहलोत सरकार में सबसे मजबूती वाली योजना मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना रही है, जो बीजेपी के शासन में दम तोड़ चुकी थी, लेकिन वापस से हमारी सरकार आई तो हमने उसे मजबूत करने का काम किया है.

साथ ही आबिद कागजी ने कहा कि 20 फरवरी को आ रहे बजट में अल्पसंख्यक वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. उन्होंने कहा, कि बजट में छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति बढ़े, छात्रावासों का निर्माण हो, अल्पसंख्यकों को लोन लेने में कोई परेशानी नहीं हो ऐसी सभी परेशानियां हैं , जिनको इस बजट में दूर करने की कोशिश की जाएगी.

पढ़ें- कोर्ट की सीढ़ियों पर शौहर ने बोला- 'तलाक.. तलाक..', कानून आने के बाद बीकानेर में तीसरा केस

बता दें, कि हाल ही में ही एआईसीसी से प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी को नियुक्त किया गया था और आबिद कागजी कोटा के ही रहने वाले हैं. नियुक्त होने के बाद पूरे प्रदेश में आबिद कागजी दौरा कर रहे और अल्पसंख्यक कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हुए हैं.

बूंदी. अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष आबिद कागजी शुक्रवार को बूंदी दौरे पर रहे. उनके सर्किट हाउस पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कागजी ने पत्रकारों से कहा, कि राजस्थान के अंदर गहलोत सरकार कई जनहित कार्य कर रही है और अल्पसंख्यक उनके साथ हाथ से हाथ मिलाकर खड़े हुए हैं.

बूंदी में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी दौरे पर

जिस तरीके से विधानसभा के अंदर विपक्ष गहलोत सरकार के खिलाफ गतिरोध पैदा कर रहा है, वह पूरी तरह से गलत है. विपक्ष झूठे आंकड़े और गतिरोध विधानसभा में दिखाया जा रहा है, जिससे गहलोत सरकार की छवि प्रदेश में खराब हो जाए. लेकिन, सरकार की योजनाओं और उसके विकास कार्य को राजस्थान की जनता जानती है.

पढ़ें: चाकसू में गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन, SDM कार्यालय के सामने चूल्हा जलाकर बनाया खाना

उन्होंने कहा, कि गहलोत सरकार में सबसे मजबूती वाली योजना मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना रही है, जो बीजेपी के शासन में दम तोड़ चुकी थी, लेकिन वापस से हमारी सरकार आई तो हमने उसे मजबूत करने का काम किया है.

साथ ही आबिद कागजी ने कहा कि 20 फरवरी को आ रहे बजट में अल्पसंख्यक वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. उन्होंने कहा, कि बजट में छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति बढ़े, छात्रावासों का निर्माण हो, अल्पसंख्यकों को लोन लेने में कोई परेशानी नहीं हो ऐसी सभी परेशानियां हैं , जिनको इस बजट में दूर करने की कोशिश की जाएगी.

पढ़ें- कोर्ट की सीढ़ियों पर शौहर ने बोला- 'तलाक.. तलाक..', कानून आने के बाद बीकानेर में तीसरा केस

बता दें, कि हाल ही में ही एआईसीसी से प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी को नियुक्त किया गया था और आबिद कागजी कोटा के ही रहने वाले हैं. नियुक्त होने के बाद पूरे प्रदेश में आबिद कागजी दौरा कर रहे और अल्पसंख्यक कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.